सिरोही. विश्व की सबसे बड़े गोसेवा संस्थान श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेडा के अधीन चलने वाली जिले के नंदगांव में संचालित धनवन्तरि गोशाला में बीमार गोवंशों के लिए इस गर्मी में कूलर और पंखे लगाए गए हैं. गोऋषि स्वामी दत्त शरणानंद महाराज ने चिकित्साधीन गोवंशों के लिए शीतल वातावरण बनाने का अनूठा प्रयास किया है. उन्होंने प्रदेशभर के गोसेवकों से प्रचंड गर्मी में गोवंश को राहत पहुंचाने की अपील की है.
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा गोशाला के सीईओ आलोक सिंहल ने बताया कि नंदगांव की धनवन्तरि गोशाला में तीन शेड में 50 कूलर और 105 बड़े पंखे लगाए गए हैं. यहां अत्यन्त गंभीर चिकित्साधीन करीब तीन सौ गोवंश है, जिनका 2 डॉक्टर, 15 पशुधन सहायक सहित करीब 57 जनों का स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहा है. धनवन्तरि गोशाला में कुल 3 हजार से ज्यादा बीमार गोवंशों की सेवा हो रही है.