जयपुर.टोंक रोड पर स्थित एक निजी विद्यालय ने छात्रों के टिफिन बॉक्स में अंडे और नॉनवेज लाने पर रोक लगा दी है. स्कूल प्रशासन ने ये फैसला छात्रों से मिली शिकायत के बाद लिया है. हालांकि, इससे संबंधित मैसेज जब स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों को भेजा गया तो सोशल मीडिया पर यह मैसेज चर्चा का विषय बन गया. इस चर्चा में अभिभावक दो धड़ों में बंटे नजर आ रहे हैं.
मशहूर फिल्म राइटर दारब फारुकी ने इस पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि 'क्या किसी स्कूल में ऐसी पॉलिसी हो सकती है कि छात्र स्कूल टिफिन में नॉनवेज या अंडे नहीं ला सकते'? वहीं, राजस्थान संयुक्त अभिभावक संघ ने इस फैसले का स्वागत किया है. अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन ने कहा कि विद्यालय विद्या के मंदिर होते हैं. ऐसे में सरकार नॉनवेज को लेकर विद्यालयों में सख्त गाइडलाइन जारी करे, फिर चाहे वो सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट. उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ ही देश के अन्य प्राइवेट स्कूलों को भी जयपुर के इस निजी स्कूल के फैसले का स्वागत करते हुए अपनाना चाहिए.