उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान, बोले- सपा और बसपा में 90% चोर, बदमाश और दुष्कर्मी - Ministers controversial statement - MINISTERS CONTROVERSIAL STATEMENT

अयोध्या में योगी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि, सपा बसपा में पाए जाते हैं 90% लोग चोर बदमाश और दुष्कर्मी. इसके साथ ही मंत्री ने तीसरे विश्व युद्ध की भी भविष्यवाणी कर दी है.

मंत्री रघुराज सिंह के बिगड़े बोल
मंत्री रघुराज सिंह के बिगड़े बोल (PHOTO credits ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 10:32 PM IST

अयोध्या: यूपी सरकार में राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने रविवार को अयोध्या में विवादित बयान देते हुए कहा कि, सपा बसपा में 90% लोग चोर बदमाश और दुष्कर्मी पाए जाते हैं और वह यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के पास तो कुछ है ही नहीं क्योंकि वह तो दैत्यों के वंशजों के लीडर हैं. मंत्री ने ये बातें मीडिया की ओर से भदरसा में हुए गैंगरेप पर सवाल पूछने पर कही.

रघुराज सिंह ने एक बड़ी भविष्यवाणी भी की है. उन्होंने कहा कि हम रहे चाहे ना रहे लेकिन मेरी भविष्यवाणी है कि, तृतीय विश्व युद्ध में ईशा और मूसा का युद्ध होगा और केवल हिंदुस्तान के सनातन धर्म ही बचेंगे और कोई नहीं बचेगा. योगी सरकार है इसलिए भदरसा पीड़ित को न्याय मिलेगा.

वहीं विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते समय रघुराज सिंह ने एक और विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि, विपक्ष के पास तो कुछ है ही नहीं क्योंकि यह तो दैत्यों के वंशजों के लीडर हैं. इसीलिए अयोध्या के भादरसा में गैंगरेप मामले में ना तो अखिलेश ने बोला ना राहुल ने और ना ही प्रियंका गांधी ने जो कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं. साथ ही मंत्री ने कहा कि, हमारे यहां सर्वधर्म समभाव, हमने 332000 कन्याओं का विवाह किया उसमें 65000 मुस्लिम कन्याओं का विवाह किया हमने. पूर्ववर्ती सरकार केवल मुस्लिम कन्याओं को अनुदान देती थी. हमने वाल्मीकि समाज से लेकर ब्राह्मण समाज तक जो भी मजदूर है सबको दे रहे हैं.

बांग्लादेश के राजनैतिक हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, उन्होंने 10 साल पहले भी कहा था की ईशा और मूसा की लड़ाई होगी तो विश्व समाप्त होगा. तीसरा विश्व युद्ध होगा तब उसमें केवल हिंदुस्तान के सनातन धर्म ही बचेंगे. बाकी जितने पथ है वह अपने लाभ के लिए बनाए गए हैं. इसलिए तृतीय विश्व युद्ध में ईशा और मूसा की लड़ाई होगी और उसमें केवल हिंदुस्तान के सनातन धर्म ही बचेंगे और कोई नहीं बचेगा. बाकी जितने पंथ है जिनमें 4200 साल पहले यहूदी पंथ बना, 3200 साल पहले जैन पंथ बना, 2800 साल पहले बौद्ध पंथ बना, 2200 साल पहले क्रिश्चियन पंथ बना, 1450 साल पहले इस्लाम बना, 353 साल पहले खालसा पंथ बना. यह सब सनातन धर्म से ही माइग्रेट हुए हैं.

ये भी पढ़ें: भूमि पूजन के बाद 4 साल में रामलला को मिले 55 अरब रुपये, ट्रस्ट ने निधि समर्पण अभियान से ही जुटा लिए 3500 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details