भोजपुरः बिहार के एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली. मृतक आरा में ईवीएम सुरक्षा में तैनात था. उसने खुद के इंसास राइफल से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना नवादा थाना क्षेत्र के कृषि भवन में ईवीएम सुरक्षा के लिए बने गार्ड रूम की है.
पटना का रहने वाला था मृतकः मृत सिपाही की पहचान पटना जिला के घोषवरी थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी शिव पासवान का 27 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मची है. भोजपुर डीएम व एसपी घटनास्थल पर पहुंच छानबीन कर रहे हैं.
कमरे में अकेले था जवानः जानकारी के अनुसार सिपाही हेमंत कुमार को भोजपुर पुलिस के द्वारा चुनावी ड्यूटी में लगायी गयी थी. हेमंत कुमार के अलावे दो और सिपाही इस ड्यूटी में थे लेकिन एक छुट्टी पर थे. दूसरा जवान सब्जी लाने बाजार गया था. वापस सिपाही जब आया तो देखा कि दरवाजा अंदर बंद है. खिड़की से देखा तो कमरे में खून पसरा हुआ था. हेमंत कुमार जमीन पर गिरा था.
सिर में गोली लगने से मौतः सिपाही तुरंत वरीय पदाधिकारी को इस घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार की मौजूदगी में दरवाजा जोड़ा गया. देखा कि हेमंत कुमार के पास में उसकी राइफल पड़ी है और उसके सिर में गोली लगी है. साथी ने बताया कि अप्रैल में उसकी शादी होने वाली थी.