बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में ईवीएम सुरक्षा में तैनात सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या, अप्रैल में होने वाली थी शादी - Constable Suicide In Bhojpur - CONSTABLE SUICIDE IN BHOJPUR

Constable Suicide In Bhojpur: बिहार के भोजपुर में ईवीएम सुरक्षा में तैनात सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर में सिपाही ने की आत्महत्या
भोजपुर में सिपाही ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 10:58 PM IST

भोजपुरः बिहार के एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली. मृतक आरा में ईवीएम सुरक्षा में तैनात था. उसने खुद के इंसास राइफल से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना नवादा थाना क्षेत्र के कृषि भवन में ईवीएम सुरक्षा के लिए बने गार्ड रूम की है.

पटना का रहने वाला था मृतकः मृत सिपाही की पहचान पटना जिला के घोषवरी थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी शिव पासवान का 27 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मची है. भोजपुर डीएम व एसपी घटनास्थल पर पहुंच छानबीन कर रहे हैं.

कमरे में अकेले था जवानः जानकारी के अनुसार सिपाही हेमंत कुमार को भोजपुर पुलिस के द्वारा चुनावी ड्यूटी में लगायी गयी थी. हेमंत कुमार के अलावे दो और सिपाही इस ड्यूटी में थे लेकिन एक छुट्टी पर थे. दूसरा जवान सब्जी लाने बाजार गया था. वापस सिपाही जब आया तो देखा कि दरवाजा अंदर बंद है. खिड़की से देखा तो कमरे में खून पसरा हुआ था. हेमंत कुमार जमीन पर गिरा था.

सिर में गोली लगने से मौतः सिपाही तुरंत वरीय पदाधिकारी को इस घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार की मौजूदगी में दरवाजा जोड़ा गया. देखा कि हेमंत कुमार के पास में उसकी राइफल पड़ी है और उसके सिर में गोली लगी है. साथी ने बताया कि अप्रैल में उसकी शादी होने वाली थी.

"चुनावी ड्यूटी में साथ देने वाले सिपाही ने बताया कि हेमंत कुमार की अप्रैल महीने में शादी होने वाली थी. कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान रह रहा था. कारण क्या था ये जानकारी नहीं मिली है."-साथी जवान

कुछ दिनों से गुमसुम रहता थाः घटनास्थल पर पहुंचे एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनाक्रम का वीडियोग्राफी करा ली गई है. मृतक के साथी सिपाही के द्वारा बताया गया कि मृतक कुछ दिनों से गुमसुम रहता था. आत्महत्या के कारणों का पता किया जा रहा है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

"घटना की जानकारी मिली है. वीडियोग्राफी कराते हुए दरवाजा तोड़ा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दी गई है. आत्महत्या के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है."-प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर

यह भी पढ़ेंःरात के 2 बजे खुलवाई दुकान, कहा- 'गुटखा दो', रुपये मांगे तो मार दी गोली - firing in bhojpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details