जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने बर्खास्त श्रमिक की बहाली के मामले में लेबर कोर्ट के आदेश की हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद भी पालना नहीं होने को गंभीर माना है. इसके साथ ही अदालत ने मुख्य सचिव को कहा है कि वे 21 फरवरी तक आदेश की पालना सुनिश्चित कराएं. ऐसा नहीं करने पर अदालत ने मुख्य सचिव को व्यक्तिश या वीसी के जरिए अदालत में पेश होकर जवाब देने को कहा है. जस्टिस समीर जैन ने यह आदेश रामस्वरूप शर्मा की याचिका पर दिए.
याचिका में अधिवक्ता तन्मय ढंड ने अदालत को बताया की याचिकाकर्ता को राज्य सरकार ने श्रमिक पद से 7 मई 2015 को आदेश जारी कर सेवा से बर्खास्त कर दिया था. इसे उसने लेबर कोर्ट में चुनौती दी. लेबर कोर्ट ने 7 फरवरी 2020 को उसकी बर्खास्तगी को रद्द करते हुए जयपुर जिला कलेक्टर व एसडीएम दूदू को निर्देश दिया कि वे उसे 7 मई 2015 से ही सेवा में मानते हुए बहाल करें. साथ ही वह इस दौरान का 50 फीसदी वेतन प्राप्त करने का अधिकारी है.