मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में भी अयोध्या जैसा माहौल दिख रहा है. दो दिन बाद 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इसे लेकर लोगों में कापी उत्साह दिख रहा है. दरअसल मसौढ़ी स्थित रामनाथेश्वर मंदिर में भगवान श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. ऐसे में राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया. जहां 500 महिलाओं का हूजूम झूमते गाते हुए भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए सड़कों पर कलश लेकर निकला.
प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन:कलश यात्रा मसौढ़ी के मंडप स्थित स्टेशन रोड, मेन रोड, थाना रोड होते हुए मनीचक सूर्य मंदिर तालाब घाट पर पहुंची, वहां से जल लेकर श्रद्धालु फिर रामनाथेश्वर मंदिर गए. पूरे विधि विधान से यज्ञ का आयोजन किया गया. दो दिन बाद 22 जनवरी को एक ओर जहां अयोध्या में भगवान श्री राम के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस वक्त मसौढ़ी में भी भगवान श्री राम के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा, उसके बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा.
निकाली गई कलश यात्रा: एक ओर जहां मसौढ़ी के रामनाथेश्वर मंदिर में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर धनरूआ के पंच शिव मंदिर में भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर मसौढ़ी और धनरूआ में कलश यात्रा का आयोजन किया गया है. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नाचते गाते हुए सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा कर रहे हैं और भगवान श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं.
"मसौढ़ी में आस्था का जन सैलाब टूट पड़ा है, हर तरफ जय श्री राम के नारे लग रहे हैं. रामनाथेश्वर मंदिर में भगवान श्री राम के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया है."-सुनील गावस्कर, स्थानीय