बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुशखबरी! बिहार में नए बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत, कनेक्शन चार्ज में आई कमी - BIHAR ELECTRICITY CONNECTION CHARGE

बिहार में आम आदमी के लिए अब बिजली कनेक्शन लेना आसान और सस्ता होगा. इसके लिए कनेक्शन चार्ज तय कर दिया गया है.

Bihar electricity Connection charge
बिहार में बिजली कनेक्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

पटना: बिहार में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए अब 2000 की जगह केवल 900 रुपये प्रति वाट का भुगतान उपभोक्ताओं को करना पड़ेगा. बिहार विद्युत विनियामक बोर्ड ने बिजली कंपनियों के अनुरोध पर 1 किलो वाट से लेकर 150 किलो वाट तक के कनेक्शन को लेकर नया रेट निर्धारित कर दिया गया है.

कनेक्शन के लिए एस्टीमेट की जरूरत नहीं: बिहार विद्युत विनियामक बोर्ड के इस निर्णय के बाद बिजली कंपनी अपने स्तर पर इसका नोटिफिकेशन जारी कर नई दर के आधार पर कनेक्शन दे सकेंगे. इसके नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बिजली के नए उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी और उन्हें बिजली विभाग के इंजीनियरों के एस्टीमेट की जरूरत नहीं होगी.

बिजली कंपनियों के याचिका पर फैसला: बिहार विद्युत विनियामक बोर्ड के अध्यक्ष आमिर सुबहानी सदस्य अरुण कुमार सिन्हा और स यादव ने नए बिजली कनेक्शन के लिए एक नया फैसला सुनाया. अब बिजली कनेक्शन लेने पर उपभोक्ता के घर एवं पाल की दूरी 35 मीटर होने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. 35 मीटर से अधिक दूरी होने पर प्रति स्पेन 50 मीटर की दूरी के अनुसार शुक्ल का भुगतान करना पड़ेगा.

कमर्शियल प्लेस में बढ़ोतरी नहीं: बिजली कंपनियों ने बिहार विद्युत विनियामक बोर्ड से अपार्टमेंट कमर्शियल प्लेस एवं बड़ा कनेक्शन के लिए अलग दर तय करने का अनुरोध किया था. हालांकि बोर्ड ने बिजली कंपनियों की इस मांग को खारिज कर दिया. बिजली विनियामक बोर्ड ने जो नया दर निर्धारित किया है उसको कर श्रेणी में बांटा गया है. एलटी सिंगल फेज में 3 किलोवाट तक के कनेक्शन पर 2000 रुपये देने होंगे.

नए कनेक्शन का दर: तीन किलोवाट से अधिक पर 2700 के अलावा 900 रुपये प्रति किलो वाट देने होंगे. उपभोक्ता के घर से पोल की दूरी 35 मी हो तो कोई राशि नहीं लगेगी इससे अधिक होने पर 50 मीटर पर 1612 रुपए प्रति स्पेन देने होंगे. एलटी फेस 3 में 5 किलो वाट के कनेक्शन में 4500 रुपए लगेंगे, 5 किलो वाट से अधिक के कनेक्शन पर 4500 रुपये के अलावा प्रति किलो वाट 1000 रुपये देने होंगे. इससे अधिक दूरी 50 मीटर तक की दूरी के लिए 4795 रुपये देने होंगे. इसमें भी घर और पोल के बीच 35 मीटर की दूरी पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा.

जानें औद्योगिक कनेक्शन का दर:एलटी 3 फेज में 20 किलोवाट का कनेक्शन लेने पर 19500 रुपये देने होंगे. 20 किलोवाट से अधिक पर 19500 रुपये के अलावा प्रति किलो वाट 1000 रुपये देने होंगे. इसमें भी घर और पोल के बीच 35 मीटर की दूरी पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. अधिक होने पर 50 मीटर तक 4795 रुपए प्रति स्पेन का भुगतान करना होगा. 45 किलोवाट के औद्योगिक कनेक्शन लेने पर 346700 रुपये और इससे अधिक पर प्रति किलो वाट 7000 रुपये अतिरिक्त शुल्क देने होंगे.

पढ़ें-बिहार में क्यों हो रहा नीतीश कुमार के स्मार्ट मीटर का विरोध? - SMART METER

ABOUT THE AUTHOR

...view details