ETV Bharat / state

जमीन विवाद में चाचा ने अपने दो भतीजे को मारी गोली, एक की हालत गंभीर - SHOT IN JAMUI

जमुई में जमीन विवाद को लेकर चाचा ने अपने दो भतीजे को गोली मार दी. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं.

जमई में गोली से घायल युवक
जमई में गोली से घायल युवक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

जमुई: बिहार के जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के टाल सहरसा गांव में रविवार की सुबह जमीन विवाद में सगे चाचा ने अपने ही दो भतीजे को गोली मार दी. जिसमें एक भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है.

जमीन विवाद को लेकर मारी गोली: बताया जाता है कि घायलों की पहचान टाल सहरसा निवासी स्वर्गीय राजेश्वर महतो का 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा 18 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई है. घायल राहुल कुमार ने बताया कि एक कट्ठा जमीन को लेकर उनके चाचा राजेंद्र महतो के साथ विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले ही बैठक हुई थी और आपस में सुलह के साथ स्थानीय लोगों ने बंटवारा कर दिया था.

"जमीन विवाद में चाचा के द्वारा भतीजे को गोली मारने कि सूचना मिली है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी." -मिंटू सिंह, थानाध्यक्ष, सिकंदरा

बंटवारा के बाद दोनों के बीच मारपीट: बंटवारा के बावजूद रविवार की सुबह उसके सगे चाचा राजेंद्र महतो उसका पुत्र सहित अन्य पहुंचे और हंगामा करने लगे. जब इसका विरोध राहुल ने किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा. वहीं उसे बचाने पहुंचे उसका पुत्र सत्यम कुमार को पहले राजेंद्र महतो ने गोली मार दी. फिर राहुल के ऊपर भी गोली चला दी. जिससे दोनों युवक घायल हो गए.

"चाचा राजेंद्र महतो ने तीन राउंड फायरिंग की पहली. गोली मेरे भाई सत्यम के शरीर को रगड़ते निकल गई. उसे बचाने जब मैं दौड़ा तो चचेरे भाई ने मुझे पकड़ लिया और चाचा ने पीठ में गोली मार दी. घटना के बाद हम भी गिर पड़े. हो हल्ला होने पर परिजन पहुंचे ग्रामीण जुटे और हमलोगों को अस्पताल पहुंचाया."- राहुल, घायल

जमुई: बिहार के जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के टाल सहरसा गांव में रविवार की सुबह जमीन विवाद में सगे चाचा ने अपने ही दो भतीजे को गोली मार दी. जिसमें एक भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है.

जमीन विवाद को लेकर मारी गोली: बताया जाता है कि घायलों की पहचान टाल सहरसा निवासी स्वर्गीय राजेश्वर महतो का 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा 18 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई है. घायल राहुल कुमार ने बताया कि एक कट्ठा जमीन को लेकर उनके चाचा राजेंद्र महतो के साथ विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले ही बैठक हुई थी और आपस में सुलह के साथ स्थानीय लोगों ने बंटवारा कर दिया था.

"जमीन विवाद में चाचा के द्वारा भतीजे को गोली मारने कि सूचना मिली है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी." -मिंटू सिंह, थानाध्यक्ष, सिकंदरा

बंटवारा के बाद दोनों के बीच मारपीट: बंटवारा के बावजूद रविवार की सुबह उसके सगे चाचा राजेंद्र महतो उसका पुत्र सहित अन्य पहुंचे और हंगामा करने लगे. जब इसका विरोध राहुल ने किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा. वहीं उसे बचाने पहुंचे उसका पुत्र सत्यम कुमार को पहले राजेंद्र महतो ने गोली मार दी. फिर राहुल के ऊपर भी गोली चला दी. जिससे दोनों युवक घायल हो गए.

"चाचा राजेंद्र महतो ने तीन राउंड फायरिंग की पहली. गोली मेरे भाई सत्यम के शरीर को रगड़ते निकल गई. उसे बचाने जब मैं दौड़ा तो चचेरे भाई ने मुझे पकड़ लिया और चाचा ने पीठ में गोली मार दी. घटना के बाद हम भी गिर पड़े. हो हल्ला होने पर परिजन पहुंचे ग्रामीण जुटे और हमलोगों को अस्पताल पहुंचाया."- राहुल, घायल

ये भी पढ़ें

जमुई जमीन विवाद: दबंग चाचा ने भतीजे को लाठी-डंडे से पीटकर सिर फोड़ा

जमुईः जमीन विवाद में गोलीबारी के बाद नकाबपोशों ने जमकर चलाए ईंट पत्थर, एक लड़की धायल

जमुई: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, तीन घायल

जमुई: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प, तीन घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.