हैदराबाद: भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी कई जोड़ियां, जिन्होंने इस साल अपने रिश्ते पर ब्रेक लगा दिया. इन जोड़ियों ने अपनी शादी को खत्म कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं, कई ऐसी जोड़ियां भी है, जिनके सेपरेट होने की खबर से हर कोई हैरान हो गया. इन जोड़ियों ने इस साल खूब सुर्खियां बटोरी हैं. तो चलिए जानते हैं कि उन सेलिब्रिटी जोड़ियों के बारे में, जिन्होंने इस साल अपने-अपने पार्टनर से अलग होने का फैसला लिया...
एआर रहमान-सायरा बानो
इस साल देश के मशहूर सिंगर-म्यूजिशियन एआर रहमान, सायरा बानो से सेपरेट होने की खबर से सुर्खियों में छाए रहे. एआर. रहमान और उनकी एक्स वाइफ सायरा बानू ने 19 नवंबर, 2024 को लगभग तीन दशक पुरानी शादी को खत्म कर दिया. इस जोड़े ने इमोशनल मतभेदों को अपने अलग होने का कारण बताया. उनके इस फैसले ने फैंस को चौंका दिया, क्योंकि उन्हें इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे सम्मानित सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक माना जाता था. हालांकि दोनों ने अब तक तलाक नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा एक अच्छे दोस्त रहेंगे.
“We had hoped to reach the grand thirty, but all things, it seems, carry an unseen end. Even the throne of God might tremble at the weight of broken hearts. Yet, in this shattering, we seek meaning, though the pieces may not find their place again. To our friends, thank you for…
— A.R.Rahman (@arrahman) November 19, 2024
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने इसी साल जुलाई में तलाक का एलान किया. एक्स कपल का एक बेटा भी है , जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है. भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने 31 मई, 2020 को नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी की, लेकिन दोनों ने अलग होने का फैसला किया. हार्दिक-नताशा ने 18 जुलाई, 2024 को इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक रूप से इस खबर की पुष्टि की. इस हाई-प्रोफाइल ब्रेकअप पर फैंस ने दुख जताया.
ईशा देओल-भरत तख्तानी
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने 29 जून 2012 को भरत तख्तानी के साथ शादी की थी. 11 साल की लंबी शादीशुदा जिंदगी को उन्होंने जनवरी 2024 की शुरुआत में खत्म कर दिया और तलाक लेने का फैसला किया. ईशा और भरत की शादी को एक दशक से ज्यादा हो गया था. उनकी दो बेटियां हैं, जिनका नाम है- राध्या और मिराया.
दलजीत कौर और निखिल पटेल
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने बिजनेसमैन लाइफ पार्टनर निखिल पटेल ने मई 2024 में अपनी शादी खत्म कर ली. इस जोड़े ने अपने अलग होने का कारण आपसी मतभेद बताया. दलजीत कौर ने शादी के महज 10 महीने बाद ही अपने पति निखिल पटेल से तलाक लेने का फैसला किया.
Dalljiet Kaur And Nikhil Patel Unfollow Eachother on Instagram, Remove Wedding Photos Amid Divorce Rumours. Check 👇https://t.co/ku3jBt4z61... pic.twitter.com/TGK9PWjL64
— Womansera (@WomansEra2) February 21, 2024
इस जोड़े ने 10 मार्च 2023 को शादी की. दलजीत ने निखिल के खिलाफ दुर्व्यवहार और विश्वासघात का मामला भी दर्ज कराया था. दलजीत का कहना था कि उन्होंने अपने पति को दूसरी लड़की के साथ देखा था. उन्होंने निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था.
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
साउथ स्टार धनुष और फिल्म मेकर ऐश्वर्या रजनीकांत ने 2024 में तलाक ले लिया, जिसके बाद उनकी 18 साल की शादी पर ब्रेक लग गया. उनके सेपरेट होने की खबर ने उनके फैंस और मीडिया का काफी ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि अलगाव के बावजूद, दोनों ने एक साथ बिताए समय के लिए आभार व्यक्त किया. उनके दो बेटे हैं जिनका नाम है- यत्र और लिंगा. अपने बच्चों को प्यार और सम्मान के साथ पालन-पोषण करने का फैसला लिया है.
🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/hAPu2aPp4n
— Dhanush (@dhanushkraja) January 17, 2022