उत्तराखंड

uttarakhand

गड्ढों में तब्दील अल्मोड़ा की सड़कें, MLA मनोज तिवारी ने PWD के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाया ये आरोप - Congress protest in Almora

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Congress workers protest in Almora अल्मोड़ा में विधायक मनोज तिवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों की खस्ता हालत का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर अनदेखी करने का आरोप लगाया.

Congress workers protest in Almora
MLA मनोज तिवारी ने PWD के खिलाफ खोला मोर्चा (photo- ETV Bharat)

अल्मोड़ा: जिले में सड़कों की खस्ता हालात का आरोप लगाकर विधायक मनोज तिवारी ने लाेनिवि के निर्माण खंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना-प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर आराेप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की और तीन चार दिनों में खस्ताहाल सड़कों का कार्य शुरू करने की बात कही. वहीं, अगर जल्द ही कार्य शुरू नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.

गड्ढे में तब्दील अल्मोड़ा की सड़कें:विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि वर्तमान में अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के जिला योजना के मोटरमार्ग, शहर के मोटर मार्ग सहित राज्य योजना के मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. आलम ये है कि सड़कों पर बडे़-बडे़ गड्ढे हो चुके हैं. पहले भी लोनिवि के अधिशासी अभियंता को मौखिक रूप से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कहा गया था, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने अनसुनी कर दी. उन्होंने कहा कि राज्य योजना की वह सड़कें जिनकी सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है, उनके टेंडर कर जल्द कार्य शुरू किया जाए.

गड्ढों में तब्दील अल्मोड़ा की सड़कें (VIDEO-ETV Bharat)

अक्टूबर तक पूरा होगा पैच वर्क:लोनिवि के अधिशासी अभियंता विभाेर गुप्ता ने कहा कि अभी मानसून गतिमान था, जिससे सड़कें बंद हो गई थी. ऐसे में विभाग सड़कों को खुलवाने के लिए व्यस्त था. उन्होंने कहा कि सड़कों में पैच वर्क करने के लिए टेंडर पूर्व में ही कर लिए गए थे, लेकिन ठेकेदारों ने टेंडरों का बहिष्कार किया था, जिससे टेंडर प्रक्रिया सफल नहीं हो सकी. उसके बाद फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई, जिसके टेंडर आज खोले जाने हैं. जिले की सभी सड़कों में पैच वर्क को अक्टूबर माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details