चंडीगढ़ : हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने आज 22 जिलों के लिए अपने इंचार्जों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पिछले विधानसभा चुनाव में हारने वाले कई नेताओं के नाम भी शामिल है.
22 जिलों के लिए इंचार्जों की लिस्ट जारी :कांग्रेस ने भले ही अभी तक हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान नहीं किया हो लेकिन हरियाणा में कांग्रेस ने 22 जिलों के लिए इंचार्जों की आज तैनाती जरूर कर दी है. कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्रियों को भी जिलों की जिम्मेदारी दी गई है.
राव दान सिंह बने भिवानी जिले के इंचार्ज :अंबाला की जिम्मेदारी पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी को दी गई है. वहीं भिवानी जिले की जिम्मेदारी पूर्व विधायक राव दान सिंह को दी गई है. इसके अलावा दादरी की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री सुभाष गोयल को दी गई है. वहीं विधायक आफताब अहमद को फरीदाबाद जिले का इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व विधायक अमित सिहाग को फतेहाबाद जिले की जिम्मेदारी दे दी गई है.
गुरुग्राम में इंचार्ज के साथ को-इंचार्ज :वहीं गुरुग्राम जिले का इंचार्ज पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को बनाया गया है. उनके साथ गुरुग्राम में को-इंचार्ज भी तैनात किया गया है. ठाकुर राजा राम को गुरुग्राम जिले का को-इंचार्ज बनाया गया है.
चिरंजीव राव बने झज्जर जिले के इंचार्ज :हिसार जिले की जिम्मेदारी विधायक शीशपाल केहरवाला को दी गई है. वहीं झज्जर जिले की जिम्मेदारी पूर्व विधायक चिरंजीव राव को दी गई है. जींद की जिम्मेदारी पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी को दी गई है. वहीं पूर्व विधायक सुभाष देशवाल को कैथल जिले का इंचार्ज बनाया गया है.
निर्मल सिंह बने कुरुक्षेत्र के इंचार्ज :वहीं पूर्व विधायक लहरी सिंह को करनाल जिले का इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा विधायक निर्मल सिंह को कुरुक्षेत्र जिले का इंचार्ज बनाया गया है. वहीं विधायक नरेश सेलवाल को महेंद्रगढ़ जिले की जिम्मेदारी दी गई है. विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया को नूंह जिले की जिम्मेदारी मिली है. लखन सिंगला को पलवल जिले का इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व विधायक मेवा सिंह को पंचकूला जिले का इंचार्ज बनाया गया है.