हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- हरियाणा में गुंडाराज, सरकार नाम की नहीं कोई चीज, इनेलो बसपा को बताया वोट काटू गठबंधन - Congress Program In Fatehabad

Congress Program In Fatehabad: हरियाणा में बढ़ रहे अपराध को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा में इनेलो बसपा गठबंधन पर भी तंज कसा.

Congress Program In Fatehabad
Congress Program In Fatehabad (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 13, 2024, 10:27 AM IST

कानून व्यवस्था पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- हरियाणा में गुंडाराज, सरकार नाम की नहीं कोई चीज (Etv Bharat)

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में कांग्रेस ने धन्यवाद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह शामिल हुए. इस सम्मेलन में फतेहाबाद जिले की तीनों विधानसभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. सम्मेलन के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में विकास रुक गया है और अपराधियों का राज हो चला है. ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज ही नहीं है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2004 से पहले भी यही हालत हरियाणा में थे, लेकिन जैसे ही उनकी सरकार सत्ता में आई, तो सभी अपराधियों का सफाया किया गया. अब प्रदेश में वैसे ही हालत हो चले हैं.

इनेलो बसपा गठबंधन पर कसा तंज: सरपंचों को लेकर सरकार द्वारा की जा रही घोषणाओं पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार नकली घोषणा ही कर रही है, पंचायत को पूर्ण अधिकार देने का काम कांग्रेस ने ही किया था. उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है. इनेलो बसपा गठबंधन को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये वोट काटू गठबंधन है और जनता ने वोट काटने वालों पर विश्वास करना छोड़ दिया है.

हरियाणा में कांग्रेस निकालेगी रथ यात्रा: हुड्डा ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पूरे प्रदेश में रथ यात्रा निकलेगी. जिसमें लोगों से सीधी बातचीत की जाएगी और लोगों के विचार जानकर विधानसभा चुनाव को लेकर मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा को बताया क्राइम कैपिटल, बोले- 'अपराध के चलते बेरोजगार हुए युवा, 10 सालों में बढ़ा क्राइम ग्राफ' - bhupinder hooda on crime

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला का सीएम पर निशाना, बोले- 'नायब सैनी की यू टर्न सरकार में घबराहट, जल्दबाजी में बदल रहे फैसले' - Dushyant Chautala On CM Naib Saini

ABOUT THE AUTHOR

...view details