फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों में से 5 पर जीत हासिल की है. जिसके बाद हरियाणा कांग्रेस की तरफ से हरियाणा भर में धन्यवाद समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को फरीदाबाद में कांग्रेस ने धन्यवाद समारोह का आयोजन किया. इसमें नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा मुख्य अतिथि रहे. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान समेत कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इस मौके पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अच्छी भूमिका निभाई है. आज प्रदेश के अंदर हम 50% पर खड़े हुए हैं. उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के अंदर कांग्रेस की सरकार बनेगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये भी कहा कि सफाई व्यवस्था, पानी की निकासी, भ्रष्टाचार को खत्म करने के साथ फरीदाबाद का विकास ये भी कांग्रेस के मुद्दे रहेंगे. इन मुद्दों पर हरियाणा कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ेगी.