मंडी:हिमचाल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी इस मामले में कांग्रेस से एक कदम अभी आगे ही चल रही है. आगर मंडी लोकसभा चुनाव की बात करे तो भाजपा ने न केवल यहां प्रत्याशी उतार दिए बल्कि चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है. मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को बीजेपी ने टिकट दिया. कंगना जनसंपर्क कर चुनाव प्रचास से साथ लोगों का समर्थन भी देखने लगा है.
मंडी सीट में बीजेपी के हलचल को देखते हुए कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है. भले ही कांग्रेस यहां से प्रत्याशी नहीं उतार है लेकिन तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश सरकार लोक निर्माण विभाग मंत्री व मंडी संसदीय क्षेत्र प्रभारी विक्रमादित्य सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र पदाधिकारी बैठक में भाग लेंगे. कांग्रेस पार्टी मंडी संसदीय पदाधिकारी की बैठक राजमहल में आयोजित होगी. सुबह 11:00 से यह बैठक आयोजित की जाएगी, मंडी लोकसभा की जीत की रणनीति तैयार की जाएगी.
गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस पार्टी की ओर से मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है. ऐसे में बेटे विक्रमादित्य सिंह ने अपनी मां के लिए पृष्ठभूमि तैयार करना शुरू कर दिया है.
पूरे प्रदेश सहित मंडी संसदी क्षेत्र की बात करें तो यहां भी कई नेता व पदाधिकारी पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी का रुख कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी के कुनबे को फिर से एकजुट करना मंत्री विक्रमादित्य सिंह के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगी. मंडी में आयोजित इस बैठक के दौरान विक्रमादित्य सिंह जहां पदाधिकारी के साथ चुनावी रणनीति तैयार करेंगे, वहीं सभी पदाधिकारियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए भी नजर आएंगे. गौरतलब है कि 2021 के लोकसभा उपचुनाव में यहां से प्रतिभा सिंह चुनाव जीतकर संसद पहुंची थी. हालांकि अभी कांग्रेस पार्टी की ओर से हिमाचल की चारों सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. मंडी संसदीय सीट से प्रतिभा सिंह के चुनावी मैदान में उतरने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ें:बागियों को दुलार या अपनों से प्यार, छह सीटों पर किसे दिया जाए टिकट, जारी है कांग्रेस का मंथन