ETV Bharat / business

Reliance, Viacom18 और Disney का मर्जर पूरा, नीता अंबानी बनी चेयरपर्सन - RELIANCE DISNEY MERGER

भारत की मीडिया और मनोरंजन की दिग्गज कंपनी बनाने के लिए रिलायंस ने मेगा मर्जर डीस पूरा किया, जिसकी कीमत 70,532 करोड़ रुपये होगी.

Reliance Disney merger
(प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 1:10 PM IST

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिजनी ने अपनी भारतीय मीडिया परिसंपत्तियों का 8.5 बिलियन डॉलर का विलय पूरा कर लिया है. विलय को अंतिम रूप दे दिया गया और दोनों मीडिया दिग्गजों की भारतीय परिसंपत्तियों को तीन डिवीजनों में विभाजित किया गया है. इनमें से प्रत्येक का अपना सीईओ होगा.

रिलायंस-डिजनी का विलय
बता दें कि कंपनी के मुताबिक न्यू डिविजन मनोरंजन हैं, जिसमें रिलायंस के कलर्स टीवी चैनल और डिजनी के स्टार शामिल हैं- डिजिटल, जिसमें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा और हॉटस्टार शामिल हैं और खेल है.

ज्वाइंट वेंचर का नियंत्रण रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास है और इसमें आरआईएल की 16.34 फीसदी, वायकॉम18 की 46.82 फीसदी और डिजनी की 36.84 फीसदी हिस्सेदारी है. नीता अंबानी इस वेंचर की अध्यक्ष होंगी, जबकि उदय शंकर उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे.

जियोसिनेमा का नेतृत्व करने वाले गूगल के पूर्व कार्यकारी किरण मणि डिजिटल संगठन की कमान संभालेंगे. रॉयटर्स ने पिछले महीने बताया था कि डिजनी हॉटस्टार के सीईओ साजिथ शिवनंदन ने विलय के लिए व्यावसायिक एकीकरण की गति बढ़ने के कारण पद से इस्तीफा दे दिया है.

पहले यह बताया गया था कि जियो सिनेमा और डिजनी+ हॉटस्टार का विलय एक स्ट्रीमिंग ऐप के रूप में हो सकता है, जिसका नाम जियो हॉटस्टार होगा. लेकिन इस पर कोई स्पष्टता नहीं है. विज्ञप्ति में बस इतना कहा गया है कि टेलीविजन की तरफ 'स्टार' और 'कलर्स' और डिजिटल मोर्चे पर 'जियो सिनेमा' और 'हॉटस्टार' का संयोजन भारत और वैश्विक स्तर पर दर्शकों को मनोरंजन और खेल से जुड़ी सामग्री का व्यापक विकल्प देगा.

केविन वाज जो वर्तमान में रिलायंस के वायकॉम 18 मीडिया के शीर्ष बॉस हैं. मनोरंजन प्रभाग का नेतृत्व करेंगे. डिजनी के भारतीय मीडिया संचालन में खेल प्रमुख संजोग गुप्ता विलय की गई कंपनी के खेल प्रभाग का प्रभार संभालेंगे.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिजनी ने अपनी भारतीय मीडिया परिसंपत्तियों का 8.5 बिलियन डॉलर का विलय पूरा कर लिया है. विलय को अंतिम रूप दे दिया गया और दोनों मीडिया दिग्गजों की भारतीय परिसंपत्तियों को तीन डिवीजनों में विभाजित किया गया है. इनमें से प्रत्येक का अपना सीईओ होगा.

रिलायंस-डिजनी का विलय
बता दें कि कंपनी के मुताबिक न्यू डिविजन मनोरंजन हैं, जिसमें रिलायंस के कलर्स टीवी चैनल और डिजनी के स्टार शामिल हैं- डिजिटल, जिसमें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा और हॉटस्टार शामिल हैं और खेल है.

ज्वाइंट वेंचर का नियंत्रण रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास है और इसमें आरआईएल की 16.34 फीसदी, वायकॉम18 की 46.82 फीसदी और डिजनी की 36.84 फीसदी हिस्सेदारी है. नीता अंबानी इस वेंचर की अध्यक्ष होंगी, जबकि उदय शंकर उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे.

जियोसिनेमा का नेतृत्व करने वाले गूगल के पूर्व कार्यकारी किरण मणि डिजिटल संगठन की कमान संभालेंगे. रॉयटर्स ने पिछले महीने बताया था कि डिजनी हॉटस्टार के सीईओ साजिथ शिवनंदन ने विलय के लिए व्यावसायिक एकीकरण की गति बढ़ने के कारण पद से इस्तीफा दे दिया है.

पहले यह बताया गया था कि जियो सिनेमा और डिजनी+ हॉटस्टार का विलय एक स्ट्रीमिंग ऐप के रूप में हो सकता है, जिसका नाम जियो हॉटस्टार होगा. लेकिन इस पर कोई स्पष्टता नहीं है. विज्ञप्ति में बस इतना कहा गया है कि टेलीविजन की तरफ 'स्टार' और 'कलर्स' और डिजिटल मोर्चे पर 'जियो सिनेमा' और 'हॉटस्टार' का संयोजन भारत और वैश्विक स्तर पर दर्शकों को मनोरंजन और खेल से जुड़ी सामग्री का व्यापक विकल्प देगा.

केविन वाज जो वर्तमान में रिलायंस के वायकॉम 18 मीडिया के शीर्ष बॉस हैं. मनोरंजन प्रभाग का नेतृत्व करेंगे. डिजनी के भारतीय मीडिया संचालन में खेल प्रमुख संजोग गुप्ता विलय की गई कंपनी के खेल प्रभाग का प्रभार संभालेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 15, 2024, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.