छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर किसान शेयर ट्रेडिंग ठगी केस, बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस के गंभीर आरोप, नार्को टेस्ट की मांग

जांजगीर चाम्पा में ट्रेंडिंग के जरिए किसानों से ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को संरक्षण देने के आरोपों को कांग्रेसी विधायकों ने खारिज किया है.

Farmers Froud Case
कांग्रेसी विधायकों का बीजेपी के आरोपों पर पलटवार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 9 hours ago

Updated : 7 hours ago

जांजगीर चाम्पा : जिले के किसानों के साथ ट्रेंडिंग और रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी करने की शिकायत सामने आई थी. इस केस में बीजेपी नेताओं ने प्रेस वार्ता कर आरोपी पीयूष जायसवाल को कांग्रेसी विधायक व्यास कश्यप और जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाया. साथ ही दोनों विधायकों पर एफआईआर दर्ज कर नार्को टेस्ट की मांग की गई. आरोपी के साथ दोनों विधायकों के फोटो को दिखा कर इनका संबंध बीजेपी नेताओं ने पूछा था. वहीं इन आरोपों को दोनों कांग्रेसी विधायकों ने खरिज करते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है.

मानहानि का केस करने की घोषणा :कांग्रेस के दोनों विधायकों ने प्रेसवार्ता कर बीजेपी बीजेपी नेताओं के आरोपों को निराधार बताया. कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने बीजेपी नेताओं और शासन को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने इस मामले में मानहानी का केस करने की घोषणा की है. इसके साथ ही अपने साथ पीयूष जायसवाल के फोटो को एक सार्वजनिक कार्यक्रम का होना बताया.

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस के गंभीर आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

पीयूष जायसवाल से मेरा कोई संबंध नहीं हैं. जो फोटो दिखाया गया है, वह सार्वजनिक कार्यक्रम का फोटो हैं. इस कार्यक्रम मे बीजेपी के सांसद और कई नेता भी शामिल हुए थे. ब्यास कश्यप ने आगे कहा कि जनता ने इस बार उन्हें जीत दिलाई हैं और नारायण चंदेल को नकार दिया हैं. जिसकी खीझ निकालने के लिए विधायकों की छवि को खराब करने के लिए ऐसे आरोप लगाए गए हैं. : ब्यास कश्यप, विधायक, जांजगीर चाम्पा

कांग्रेस विधायकों ने भी की नार्को टेस्ट की मांग :अपनी सच्चाई साबित करने के लिए कांग्रेस विधायकों ने अपना नार्को टेस्ट कराने की मांग की. दूसरी ओर पीयूष जायसवाल से बीजेपी के नेताओं का संबंध साबित करने के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और कृष्ण कांत चंद्रा का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की है.

कांग्रेस ने आरोपी को बताया बीजेपी का सदस्य : जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं के संरक्षण में ठग पीयूष जायसवाल का कारोबार संचालित है. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू ने पीयूष जायसवाल को बीजेपी का सदस्य भी बताया है. कांग्रेसी विधायक बालेश्वर ने यह भी कहा कि विपक्ष का विधायक होने की वजह से शासन प्रशासन उनके क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य स्वीकृत नहीं कर रही है.

पीयूष जायसवाल बीजेपी का सदस्य है. इसका प्रमाण हमारे पास है. हमारे पास एक फोटो है जिसमें जांजगीर बीजेपी कार्यालय बीजेपी नेताओं का स्वागत करते हुए पीयूष जायसवाल दिख रहा है. पीयूष जायसवाल से किसका क्या सम्बन्ध हैं, उसको साबित करने के लिए पीयूष जायसवाल का मोबाईल डिटेल निकालना चाहिए. पीयूष जायसवाल ने जिस किसान का पैसा ठगा है, उनका पैसा वापस होना चाहिए. नहीं तो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ सड़क में उतर कर आंदोलन करेगी. : बालेश्वर साहू, विधायक, जैजैपुर विधानसभा

जांजगीर चाम्पा जिले के साथ ही प्रदेश के अलग अलग जिलों में ट्रेंडिंग के नाम पर किसानों से करोड़ों रूपये की ठगी के मामले सामने आए हैं. इन केसों में अब राजनीति भी गरमाने लगी है. कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही पार्टी के नेता ठग पीयूष जायसवाल का फोटो दिखा कर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. फोटो को ही सबूत बना कर नार्को टेस्ट और जांच की मांग कर रहे हैं.

कांग्रेसी विधायकों पर ठगों को संरक्षण देने के आरोप, गिरफ्तारी और नार्को टेस्ट की मांग
राजनांदगांव में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के किसान इस तरह से करें स्ट्रॉबेरी की खेती, बंपर कमाई से हो जाएंगे मालामाल
Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details