ETV Bharat / state

कोरबा में भयानक सड़क हादसा, कार में जिंदा जल गए दो युवक, 4 घंटे बाद निकाला शव - KORBA ROAD ACCIDENT

कोरबा में एक कार और ट्रक के बीच भिड़ंत होने से बाद हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.

Korba Road Accident
कोरबा में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2024, 9:37 AM IST

Updated : Dec 29, 2024, 10:27 AM IST

कोरबा : जिले के अंबिकापुर कटघोरा नेशनल हाईवे में शनिवार रात भयानक सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे के बाद जलते कार में फंसकर दो युवक जिंदा जल गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को कार से निकाला है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए दोनों शवों को अपने पास सुरक्षित रखा है.

चोटिया टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा : अंबिकापुर कटघोरा नेशनल हाईवे में शनिवार रात चोटिया टोल प्लाजा के पास कार और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे के बाद कार के उपर ट्रक पलट गया और कार का दरवाजा लॉक हो गया. इस बीच कार को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान दोनों युवक कार का दरवाजा खिड़की खोलने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह कार से बाहर नहीं आ सके. अंत में कार के भीतर ही जिंदा जलने से उनकी मौत हो गई.

सड़क हादसे के बाद जिंदा जले दो युवक (ETV Bharat)

4 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन : घटना के बाद सड़क पर जाम भी लग गया. सूचना मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी यूएसवी चौहान, कटघोरा एसडीओपी सहित अन्य पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे. अफसर तब तक वहां डटे रहे, जब तक कि आग पर काबू नहीं पा लिया गया. इसके बाद दोनों युवकों को निकालने 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. भारी मशक्कत के बाद युवकों के शव को सबको बाहर निकला गया. पुलिस के मुताबिक, मृतकों में केदारपुर अंबिकापुर का निवासी शिवम सिंह और उसका दोस्त विकास लकड़ा शामिल हैं.

बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत एक एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें एक कार है, जो अंबिकापुर की ओर से कटघोरा आ रही थी. कार की टक्कर ट्रक के साथ हुई, जिसके बाद काफी आग लग गया था, जिसे नगर सेना और फायर विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बुझाया है. कार से दो बॉडी मिली है. घटना की जांच कर रहे हैं : पंकज सिंह, एसडीओपी, कटघोरा

कोरबा आ रहे थे दोनों कार सवार : पुलिस ने हादसे की सूचना दोनों मृतकों के परिजनों को दी, जिसके बाद देर रात तक परिजन घटना स्थल पर पहुंचे थे. शिवम रायपुर स्थित लॉ यूनिवर्सिटी से हाल ही में पास हुआ था और एक अधिवक्ता के अंडर प्रैक्टिस कर रहा था. जबकि, विकास लकड़ा का अंबिकापुर में एक पेट्रोल पंप है. पेट्रोल पंप के कारोबार को लेकर ही विकास अपने दोस्त शिवम के साथ कार में अंबिकापुर से गोपालपुर कोरबा के लिए निकला था.

डीएनए से होगी शव की पहचान : कार से दो युवकों की लाश बरामद हुई है, लेकिन शव जलकर राख हो गया है. शव की स्थिति ऐसी नहीं है कि इसकी पहचान कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जा सके. पुलिस का कहना है कि दोनों के शव की डीएनए जांच कराई जाएगी. शव की पहचान होने पर अंतिम संस्कार के लिए कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव परिवार को सौंपा जाएगा.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस : कोरबा में हुए इस भीषण सड़क हादसे के कारणों की जांच पुलिस कर रही है. घटना के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस ट्रक चालक को खोज रही है, जो हादसे के बाद से ही फरार है. वहीं, पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आगे जांच में जुटी हुई है.

कांकेर में 6 साल में 1100 लोगों की मौत, सड़क हादसों के आंकड़ों ने लोगों को थर्राया
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, वोटर्स लिस्ट का कार्य तेज, अरुण साव ने जीत का किया दावा
छत्तीसगढ़ में दोबारा आई एमपी की बाघिन, इस जिले में दहशत

कोरबा : जिले के अंबिकापुर कटघोरा नेशनल हाईवे में शनिवार रात भयानक सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे के बाद जलते कार में फंसकर दो युवक जिंदा जल गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को कार से निकाला है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए दोनों शवों को अपने पास सुरक्षित रखा है.

चोटिया टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा : अंबिकापुर कटघोरा नेशनल हाईवे में शनिवार रात चोटिया टोल प्लाजा के पास कार और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे के बाद कार के उपर ट्रक पलट गया और कार का दरवाजा लॉक हो गया. इस बीच कार को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान दोनों युवक कार का दरवाजा खिड़की खोलने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह कार से बाहर नहीं आ सके. अंत में कार के भीतर ही जिंदा जलने से उनकी मौत हो गई.

सड़क हादसे के बाद जिंदा जले दो युवक (ETV Bharat)

4 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन : घटना के बाद सड़क पर जाम भी लग गया. सूचना मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी यूएसवी चौहान, कटघोरा एसडीओपी सहित अन्य पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे. अफसर तब तक वहां डटे रहे, जब तक कि आग पर काबू नहीं पा लिया गया. इसके बाद दोनों युवकों को निकालने 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. भारी मशक्कत के बाद युवकों के शव को सबको बाहर निकला गया. पुलिस के मुताबिक, मृतकों में केदारपुर अंबिकापुर का निवासी शिवम सिंह और उसका दोस्त विकास लकड़ा शामिल हैं.

बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत एक एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें एक कार है, जो अंबिकापुर की ओर से कटघोरा आ रही थी. कार की टक्कर ट्रक के साथ हुई, जिसके बाद काफी आग लग गया था, जिसे नगर सेना और फायर विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बुझाया है. कार से दो बॉडी मिली है. घटना की जांच कर रहे हैं : पंकज सिंह, एसडीओपी, कटघोरा

कोरबा आ रहे थे दोनों कार सवार : पुलिस ने हादसे की सूचना दोनों मृतकों के परिजनों को दी, जिसके बाद देर रात तक परिजन घटना स्थल पर पहुंचे थे. शिवम रायपुर स्थित लॉ यूनिवर्सिटी से हाल ही में पास हुआ था और एक अधिवक्ता के अंडर प्रैक्टिस कर रहा था. जबकि, विकास लकड़ा का अंबिकापुर में एक पेट्रोल पंप है. पेट्रोल पंप के कारोबार को लेकर ही विकास अपने दोस्त शिवम के साथ कार में अंबिकापुर से गोपालपुर कोरबा के लिए निकला था.

डीएनए से होगी शव की पहचान : कार से दो युवकों की लाश बरामद हुई है, लेकिन शव जलकर राख हो गया है. शव की स्थिति ऐसी नहीं है कि इसकी पहचान कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जा सके. पुलिस का कहना है कि दोनों के शव की डीएनए जांच कराई जाएगी. शव की पहचान होने पर अंतिम संस्कार के लिए कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव परिवार को सौंपा जाएगा.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस : कोरबा में हुए इस भीषण सड़क हादसे के कारणों की जांच पुलिस कर रही है. घटना के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस ट्रक चालक को खोज रही है, जो हादसे के बाद से ही फरार है. वहीं, पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आगे जांच में जुटी हुई है.

कांकेर में 6 साल में 1100 लोगों की मौत, सड़क हादसों के आंकड़ों ने लोगों को थर्राया
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, वोटर्स लिस्ट का कार्य तेज, अरुण साव ने जीत का किया दावा
छत्तीसगढ़ में दोबारा आई एमपी की बाघिन, इस जिले में दहशत
Last Updated : Dec 29, 2024, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.