रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया जारी है. शुक्रवार को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है. जिसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान भी तेज कर देंगे. चुनाव प्रचार के दौरान महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थक फूल, बुके और गुलाब के पंखुड़ियों से उनका स्वागत करते हैं. इसलिए, फूलों की डिमांड इस चुनावी माहौल में बढ़ जाती है. ऐसे में राजधानी रायपुर का फूल बाजार भी गुलजार नजर आ रहा है.
चुनावी सरगर्मी तेज होते ही बढ़ रही डिमांंड : दुकानदार राकेश साहू ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है और इसके बाद से चुनावी सरगर्मी तेज हो जाएगी. महापौर और पार्षद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क और अपना प्रचार प्रसार भी शुरू कर देंगे. जहां पर प्रत्याशी जाएंगे वहां पर समर्थक उनका स्वागत करने के लिए फूल माला, बुके और गुलाब की पंखुड़ियां ले जाते हैं. चुनावी सरगर्मियां तेज होते ही फूल दुकानदारों के पास आर्डर आने भी शुरू हो जाएंगे.
गेंदा फूल के माला की कीमत कम से कम 30 रुपए से लेकर 1500 से 2000 हजार रुपए तक मिल रही है. गेंदा फूल की गज माला भी दुकानदारों के पास उपलब्ध है. वर्तमान में गेंदा फूल 100 प्रति किलोग्राम है. इसी तरह क्वालिटी के हिसाब से गुलाब की पंखुड़ियां 300 से लेकर 400 रुपए प्रति किलोग्राम हैं. चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही दुकानों में भीड़ बढ़ जाएगी : राकेश साहू, दुकानदार
चुनाव के दौरान फूलों की डिमांड बढ़ी : फूल दुकानदार सोनू यादव का कहना है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तुलना में नगरी निकाय चुनाव के दौरान फूलों की डिमांड ज्यादा रहती है. हर वार्ड, गली, कस्बे में एक से लेकर 10 प्रत्याशी होते हैं. इन प्रत्याशियों में पार्टी आधारित कार्यकर्ता के साथ ही कुछ सामाजिक लोग भी रहते हैं. वार्ड के गणमान्य नागरिक होते हैं, जो प्रत्याशी का स्वागत फूल मालाओं से करते हैं. इस समय प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार के लिए समय भी बहुत कम मिला हुआ है. ऐसे में इसका आंकलन करना मुश्किल है कि प्रतिदिन कितने के फूलों की बिक्री होगी.
भाजपा कांग्रेस के साथ ही अन्य पार्टी के प्रत्याशी के समर्थक और चित परिचित लोग 10 माला, 20 माला या फिर 50 माला लेकर जाते हैं. प्रत्याशियों के समर्थक उनका स्वागत सत्कार करने के लिए गेंदा फूल ले जा रहे हैं. अन्य दिनों की तुलना में गेंदा फूल से बने माला की कीमत में 10 फीसदी की तेजी भी आई है. बिक्री अभी थोड़ी-थोड़ी शुरू हुई है, आने वाले दिनों में व्यापार में भी तेजी देखने को मिलेगी : प्रदीप चौहान, फूल दुकानदार
लाखों में होगी फूलों की बिक्री : एक अनुमान के मुताबिक, मतदान की तिथि नजदीक आने पर प्रतिदिन रायपुर शहर में 25 से लेकर 30 हजार रुपए तक गेंदा फूल के माला की बिक्री होगी. आने वाले 10 दिनों तक फूलों की बिक्री की बात की जाए तो 2 लाख 50 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक के गेंदा फूल के माला की बिक्री होने की संभावना है.