राजनांदगांव : जिले के डोंगरगढ़ थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मोटर्स शोरूम में चोरी की घटना केस में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने चोरी को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो नाबालिक शामिल हैं. आरोपियों ने चोरी की रकम को कुंभ मेला प्रयागराज में जाकर खर्च करने की बात कबूली है. पुलिस ने प्रेस कांफ्रेस कर इस केस के संबंध में पूरा खुलासा किया है.
डोंगरगढ़ शोरूम चोरी का खुलासा : राजनांदगांव एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी की रात को आरोपियों ने मोटर्स शोरूम घटनाक्रम को अंजाम दिया गया था. लगभग 7 लाख रुपए की रकम गल्ले से चुरा लिए थे. इस केस की साइबर सेल और डोंगरगढ़ पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस ने 11 दिनों तक 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और चोरों का सुराग खोज निकाला.
सीसीटीवी फुटेज से मुला चोर का सुराग : सीसीटीवी फुटेज में एक आदतन आरोपी आकाश नजर आया, जिसे पड़कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकार किया. उसने अन्य साथियों के नाम भी बताया, जिसमें दो नाबालिक भी शामिल हैं. एक आरोपी शोरूम का ही कर्मचारी था. उसे मालूम था कि पैसे गल्ले में रहते हैं.
इन आरोपियों के पास से 4 लाख 73 हजार रुपए बरामद किया गया है. इन्होंने कुछ रकम खर्च किए हैं, जिसमें प्रयागराज महाकुंभ मेला में और नागपुर में शराब खोरी और अन्य चीजों में पैसे का उपयोग किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है : राहुल देव शर्मा, एएसपी, राजनांदगांव
आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल : राजनांदगांव पुलिस ने इस केस के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो नाबालिक भी शामिल हैं. सभी आरोपी डोंगरगढ़ के रहने वाले हैं. आरोपियों ने चोरी की घटना के लिए पूरी प्लानिंग बनाई थी. पैसे को कुंभ मेला और नागपुर में शराब खोरी में खर्च कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस इस केस की आगे भी जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने लोगों को घरों और दुकानों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है.