ETV Bharat / state

सुकमा में वांटेड नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, हत्या IED बम प्लांट सहित कई वारदात में था हाथ - NAXALITE ARRESTED IN SUKMA

सुकमा में सरक्षाबलों ने हत्या अपहरण IED बम प्लांट करने जैसे वारदात में शामिल एक वांटेड नक्सली को धर दबोचा है.

Naxalite Arrested in Sukma
सुकमा में वांटेड नक्सली गिरप्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2025, 10:52 PM IST

सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा जिला बल और डीआरजी के जवानों को बीते बुधवार को गंभीर मामलों में शामिल आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से जवानों ने नक्सल सामग्री सहित एसएलआर रायफल के जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

गगनपल्ली में होने की मिली सूचना : सुकमा एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक, सुरक्षाबल को बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में स्थित एनएच 30 गगनपल्ली के पास एक वांटेड नक्सली की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जिला बल और डीआरजी के जवानों की एक संयुक्त टीम को गगनपल्ली के लिए रवाना किया गया था.

सुरक्षाबलों ने नक्सली को धर दबोचा : इसी दौरान मौके पर पहुंचते ही जवानों ने गगनपल्ली मोड़ के पास पहचान करते हुए एक नक्सली माड़वी सोनू उर्फ हिरमा उर्फ माड़वी हिड़मा (29) निवासी गामापाड़ मरईगुड़ा (सुकमा) को धर दबोचा. पकड़ा गया नक्सली माड़वी सोनू नक्सलियों के मरईगुड़ा पंचायत कोंटा एरिया कमिटी का जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर है. पुलिस ने इस नक्सली के पास से 11 नक्सली पर्चे, एक नक्सली चिट्ठी और एसएलआर रायफल के तीन नग जिंदा कारतूस बरामद किया है.

न्यायिक हिरासत में भेजा जेल : गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ एर्राबोर थाने में एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी हत्या करने, एर्राबोर के साप्ताहिक बाजार में आईईडी बम प्लांट करने, ग्रामीणों के साथ मारपीट करने, जिसमें एक ग्रामीण की मौत और 4 ग्रामीण घायल हो गए थे, जैसे घटनाओं को लेकर केस दर्ज है. फिलहाल, पुलिस ने जरूरी कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

महाकुंभ जाने के लिए लूटा मोटर शोरूम, प्रयागराज में किया पुण्य स्नान, अब पांचों गिरफ्तार
नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूली की धमकी, जशपुर पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार
धमतरी में सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवकों की मौके पर मौत

सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा जिला बल और डीआरजी के जवानों को बीते बुधवार को गंभीर मामलों में शामिल आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से जवानों ने नक्सल सामग्री सहित एसएलआर रायफल के जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

गगनपल्ली में होने की मिली सूचना : सुकमा एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक, सुरक्षाबल को बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में स्थित एनएच 30 गगनपल्ली के पास एक वांटेड नक्सली की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जिला बल और डीआरजी के जवानों की एक संयुक्त टीम को गगनपल्ली के लिए रवाना किया गया था.

सुरक्षाबलों ने नक्सली को धर दबोचा : इसी दौरान मौके पर पहुंचते ही जवानों ने गगनपल्ली मोड़ के पास पहचान करते हुए एक नक्सली माड़वी सोनू उर्फ हिरमा उर्फ माड़वी हिड़मा (29) निवासी गामापाड़ मरईगुड़ा (सुकमा) को धर दबोचा. पकड़ा गया नक्सली माड़वी सोनू नक्सलियों के मरईगुड़ा पंचायत कोंटा एरिया कमिटी का जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर है. पुलिस ने इस नक्सली के पास से 11 नक्सली पर्चे, एक नक्सली चिट्ठी और एसएलआर रायफल के तीन नग जिंदा कारतूस बरामद किया है.

न्यायिक हिरासत में भेजा जेल : गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ एर्राबोर थाने में एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी हत्या करने, एर्राबोर के साप्ताहिक बाजार में आईईडी बम प्लांट करने, ग्रामीणों के साथ मारपीट करने, जिसमें एक ग्रामीण की मौत और 4 ग्रामीण घायल हो गए थे, जैसे घटनाओं को लेकर केस दर्ज है. फिलहाल, पुलिस ने जरूरी कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

महाकुंभ जाने के लिए लूटा मोटर शोरूम, प्रयागराज में किया पुण्य स्नान, अब पांचों गिरफ्तार
नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूली की धमकी, जशपुर पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार
धमतरी में सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवकों की मौके पर मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.