सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा जिला बल और डीआरजी के जवानों को बीते बुधवार को गंभीर मामलों में शामिल आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से जवानों ने नक्सल सामग्री सहित एसएलआर रायफल के जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
गगनपल्ली में होने की मिली सूचना : सुकमा एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक, सुरक्षाबल को बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में स्थित एनएच 30 गगनपल्ली के पास एक वांटेड नक्सली की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जिला बल और डीआरजी के जवानों की एक संयुक्त टीम को गगनपल्ली के लिए रवाना किया गया था.
सुरक्षाबलों ने नक्सली को धर दबोचा : इसी दौरान मौके पर पहुंचते ही जवानों ने गगनपल्ली मोड़ के पास पहचान करते हुए एक नक्सली माड़वी सोनू उर्फ हिरमा उर्फ माड़वी हिड़मा (29) निवासी गामापाड़ मरईगुड़ा (सुकमा) को धर दबोचा. पकड़ा गया नक्सली माड़वी सोनू नक्सलियों के मरईगुड़ा पंचायत कोंटा एरिया कमिटी का जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर है. पुलिस ने इस नक्सली के पास से 11 नक्सली पर्चे, एक नक्सली चिट्ठी और एसएलआर रायफल के तीन नग जिंदा कारतूस बरामद किया है.
न्यायिक हिरासत में भेजा जेल : गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ एर्राबोर थाने में एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी हत्या करने, एर्राबोर के साप्ताहिक बाजार में आईईडी बम प्लांट करने, ग्रामीणों के साथ मारपीट करने, जिसमें एक ग्रामीण की मौत और 4 ग्रामीण घायल हो गए थे, जैसे घटनाओं को लेकर केस दर्ज है. फिलहाल, पुलिस ने जरूरी कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.