दुर्ग : जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. एक हादसे के बाद कार में आग लगने से दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई है. जबकि कार सवार दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उलाज किया जा रहा है.
रोड किनारे पेड़ से टकराई कार : दुर्ग जिले के नंदिनी थाना के टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम मेडेसरा (पावर ग्रिड) के पास रात 11:25 बजे करीब एक कार दुर्ग से धमधा जा रही थी. तभी कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकरा गई.
पेड़ में टकराने के बाद आग लगने से वाहन चालक अमित ताम्रकार पिता महेंद्र ताम्रकार उम्र 30 वर्ष निवासी धमधा और उसका साथी आदित्य कसेर पिता अशोक कसेर उम्र 33 वर्ष निवासी धमधा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. दो अन्य घायलों का इलाज जारी है : मनीष शर्मा, टीआई, नंदिनी थाना
पुलिस हादसे की जांच में जुटी : इस हादसे में कार सवार दो अन्य लोगों को भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल में इलाज लाया गया है. दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उनका इलाज किया जा रहा है. दोनों घायलों की पहचान अनीश ताम्रकार एवं सुधांशु ताम्रकार के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस आग लगने की वजह पता लगा रही है. जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
दुर्ग में हुआ एक और हादसा: दुर्ग में शाम को एक और हादसा हुआ है. यहां गौठान के पास एक बेकाबू ट्रक ने एक युवक को टक्कर मार दी. जिससे शख्स को गंभीर चोटें आई है. हादसे के बाद व्यक्ति 15 फीट दूर जाकर गिरा. इस घटना के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है. इस हादसे में घायल शख्स बाल बाल बच गया. ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया है और उसे नहीं जाने देने की बात कह रहे हैं. पुलिस जांच में जुट गई है.