जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में नक्सली संगठन के नाम पर एक सरकारी कर्मचारी से करोड़ों रुपये की लेवी वसूली का केस सामने आया था. इसकी शिकायत मिलने के बाद जशपुर पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू की. शुक्रवार को जशपुर पुलिस ने लेवी मांगने के आरोपी पवन लोहरा को खूंटी (झारखंड) से गिरफ्तार किया है.
नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूली : जानकारी के मुताबिक, 21 जनवरी 2025 को जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी विभाग के लेखापाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी. उसने शिकायत दर्ज कराई कि उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला था. इस संदेश में पीएलएफआई नक्सली संगठन के पार्टी अध्यक्ष ने फिलीपिंस देश के एरिया कोड का उपयोग कर एक पत्र भेजा था, जिसमें 1 करोड़ रुपये की राशि नक्सली संगठन को देने की मांग की गई थी. इसके साथ ही राशि न देने पर लेखापाल को फौजी कार्रवाई की धमकी भी दी गई थी.
फिलीपिंस देश के एरिया कोड से जुड़ा था नंबर : जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच शुरू की. एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले की अगुवाई में पुलिस टीम ने तकनीकी जांच किया और आरोपी के मोबाइल नंबर का ट्रैक किया. यह मोबाइल नंबर फिलीपिंस देश के एरिया कोड से जुड़ा हुआ था.
झारखंड से जुड़े लेवी वसूली गिरेह के तार : पुलिस की जांच में यह पाया गया कि यह मोबाइल मान्हु, जिला खूंटी (झारखंड) से संचालित हो रहा था. पुलिस टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन लोहरा को झारखंड के खूंटी से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए गए.
गिरफ्तार आरोपी पवन लोहरा से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. नक्सली संगठन के नाम पर यह तरीका सायबर फ्रॉड जैसा है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सह आरोपी की तलाश जारी है : शशि मोहन सिंह, एसएसपी, जशपुर
10 से 12 लोगों को दे चुके हैं धमकी : पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर नक्सली संगठन के नाम पर धमकी देकर लेवी की मांग करता था . अब तक रोपी पवन लोहरा और उसके फरार साथी ने पहले भी 10 से 12 अन्य लोगों से नक्सली संगठन के नाम पर लेवी की मांगी थी.
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस : पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308(3), 351(2) और छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धारा 8(1), 8(5) के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी पवन लोहरा उम्र 21 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.