हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'विधायक और जनता सजग रहे, हिमाचल में जुर्म करके भागना नहीं आसान, जल्द सामने आएगा सच'

MLA Sudhir Sharma Reaction To Attack on Bumber Thakur: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले पर एमएलए सुधीर शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विधायक और जनता को सजग रहने को कहा है. साथ ही उन्होंने कहा हिमाचल में जुर्म करके भाग जाना संभव नहीं है. प्रदेश की जांच एजेंसियां जल्द ही सच्चाई का पता लगाएंगी.

MLA Sudhir Sharma
MLA Sudhir Sharma

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 3:40 PM IST

धर्मशाला:कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के दाड़ी मेला मैदान में स्वच्छ जल का अनावरण किया. इस दौरान मीडिया ने उनसे पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले के बारे में सवाल पूछा, जिसके जवाब में सुधीर शर्मा ने कहा उनके संज्ञान में इस तरह का एक मामला आया. उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन को भी इस प्रकार की सूचना है कि इस तरह का प्रकरण उनके साथ भी हो सकता है. सुधीर शर्मा ने कहा इस संदर्भ में उन्होंने डीजीपी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी शिकायत की है.

सुधीर शर्मा ने कहा, इस मामले की जांच चल रही है और जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी. हिमाचल प्रदेश जैसे शांत राज्य में इस तरह की बाते होना सुखद नहीं है. सभी को सजग रहना जरूरी है. क्योंकि हर व्यक्ति के ऊपर पुलिस द्वारा निगरानी नहीं रखी जा सकती. प्रदेश की जांच एजेंसियां जल्द ही सच्चाई का पता लगा लेंगी. हिमाचल प्रदेश में किसी भी प्रकार का क्राइम करके भाग जाना संभव नहीं हैं.

वहीं, सुधीर शर्मा ने पत्रकारों के सवाल पर चुटकी ली. उन्होंने कहा मेरे मित्र बहुत हैं और इसलिए ऐसा हो रहा होगा. हर्ष महाजन के संपर्क साधने के सवाल पर विधायक ने कहा, उन्हें किसी ने भी अभी तक संपर्क नहीं किया है और वर्तमान सरकार के पास पूर्ण बहुमत है. इसलिए कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए जिन्हें मनोनीत किया है. वही, राज्यसभा जाएंगे.

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले देश-प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के सवाल पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी को इस पर मंथन करने की आवयश्कता है. कांग्रेस विधायकों का अपनी सरकार के प्रति मुखुर होने की बात पर उन्होंने कहा इससे प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली में ओर गतिशीलता आती है. साथ ही विधायक के क्षेत्र की जनता के प्रति उनका दायित्व झलकता है. उन्होंने कहा प्रदेश और देश के चुनावों को एक प्रकार से नहीं देखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:सुधीर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, कांग्रेस नेता पर आरोप, CM और DGP से की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details