हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस में उम्मीदवारों को लेकर खींचतान जारी! दिल्ली में आज अहम बैठक, आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर भी फैसला? - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

Congress meeting in Delhi: एक तरफ बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी नेताओं में बगावत देखने को मिली है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले खींचतान शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर पार्टी आलाकमान ने फिर से सीईसी की बैठक बुलाई है.

Congress meeting in Delhi
Congress meeting in Delhi (Source- Congress)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 6, 2024, 6:57 AM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सियासी पारा हाई है. बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से पार्टी में घमासान मचा है. जिन नेताओं का टिकट कटा, उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कुछ ने अल्टीमेटम दिया है. इसे देखते हुए कांग्रेस के लिए भी उम्मीदवारों के नाम तय करना बड़ी चुनौती हो गई है. शुक्रवार यानी आज एक बार फिर सीआईसी की बैठक दिल्ली में होगी.

नेताओं की आपसी खींचतान बरकरार: हरियाणा कांग्रेस में उम्मीदवारों के नामों को तय करने को लेकर आपसी खींचतान बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक जिन सीटों पर विवाद था. उन सीटों की समस्या का समाधान करने के लिए ही पार्टी ने उप समिति का गठन किया था, लेकिन उप समिति की मैराथन बैठक के बाद भी इन सीटों का समाधान नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से कांग्रेस सीईसी की बैठक शुक्रवार शाम को फिर हो सकती है.

उम्मीदवारों को लेकर आज फिर कांग्रेस की बैठक: बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में सीटों को लेकर खींचतान के चलते सीईसी को दोबारा बुलाया जा सकता है, क्योंकि उप समिति की बैठक के बाद भी 30 से अधिक सीटों पर खींचतान है. सूत्रों का कहना है कि कमेटी का मानना ​​है कि इस मामले को सीईसी के समक्ष रखा जाना चाहिए. उप समिति को 30 से अधिक सीटों पर एक से अधिक नामों के सुझाव मिले हैं. कई सीटों पर कई नाम हैं.

40 सीटों पर ही हो पाए उम्मीदवारों के नाम तय: कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा सहित कई सांसदों ने कई सीटों पर उम्मीदवारों के लिए सुझाव दिए हैं. जिन पर निर्णय लेना उप समिति के लिए मुश्किल हो रहा है. कांग्रेस अभी तक 90 में से लगभग 40 सीटें पर ही उम्मीदवार तय कर पाई है, लेकिन बाकी पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर भी नजर:आज शाम को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक होगी. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए कांग्रेस ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. वो कमेटी अपनी रिपोर्ट हाई कमान को सौंप सकती है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर फैसला हो सकता है. माना ये भी जा रहा है कि अभी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में एक-दो दिन का समय और लग सकता है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम सैनी लाडवा से मैदान में, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Haryana BJP Candidate List

ये भी पढ़ें- परिवारवाद और दलबदलू नेताओं से परहेज नहीं, 3 मंत्रियों और 9 विधायकों का टिकट कटा, 8 महिलाएं मैदान में, जानिए बीजेपी लिस्ट की बड़ी बातें - Important Points Of Bjp List

ABOUT THE AUTHOR

...view details