हजारीबागः जिला के कांग्रेस नेता संजय कुमार तिवारी 26 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. 5 दिन से लगातार उनका आंदोलन जारी है. पांचवें दिन उनकी स्थिति भी नाजुक हुई है. उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया और डॉक्टर्स ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करने का सलाह भी दी है. लेकिन वह अपनी मांग को लेकर अडिग है. उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी अनशन नहीं तोड़ेंगे.
जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले सहयोगी दलों के समर्थन के साथ डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के निकट पांच सूत्री मांग को लेकर कांग्रेसी नेता संजय तिवारी आमरण अनशन कर रहे हैं. उनके आंदोलन में कांग्रेस और सरकार के सहयोगी दलों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. यही नहीं कई समाजसेवियों कने भी उनके साथ मंच साझा किया है.
कांग्रेस नेता सह अनशनकारी संजय तिवारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी कुछ बातों को साझा किया है लेकिन वह अब पूरी बात कहने की स्थिति में नहीं हैं. उनकी तबीयत भी नाजुक होती जा रही है. ऐसे में कांग्रेस के सहयोगी नेता मनोज नारायण गुप्ता ने संजय तिवारी की पांच सूत्री मांग को बिल्कुल जायज बताया. उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल और स्कूलों में मनमानी ढंग से फीस लेने के खिलाफ ये आमरण अनशन का आगाज है.
बड़कागांव और केरेडारी में पब्लिक रोड से हाइवा से कोयला ढुलाई कर अबतक कितने लोगों की घटना में जान जा चुकी है. जिले के कुछ सरकारी पदाधिकारी जो आरएसएस और भाजपा मानसिकता के हैं. वह झारखंड के गठबंधन सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहें है. इस बात को हम किसी हालत में सहन नहीं कर सकते हैं. हमारा ये आंदोलन सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि यहां की कार्यपालिक के खिलाफ है.