ETV Bharat / state

JNV छात्र आत्महत्या मामले की जांच करने पटना जोन के सहायक आयुक्त पहुंचे गिरिडीह, घटना के पीछे बताया ये कारण - NAVODAYA VIDYALAYA GIRIDIH

गिरिडीह में जेएनवी छात्रा आत्महत्या मामले की जांच पटना जोन के सहायक आयुक्त ने की. इस दौरान उन्होंने घटना के पीछे की वजह बताई.

student suicide case
छात्रों को समझाते अधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2025, 8:56 AM IST

गिरिडीह: जिले के गांडेय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं के छात्र रामकुमार यादव की आत्महत्या मामले की जांच तेज हो गई है. मामले की जांच करने के लिए नवोदय विद्यालय पटना जोन के सहायक आयुक्त सत्येंद्र गुप्ता गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षक और छात्रों के बीच मधुर संबंध में बड़ा गैप की बात सामने आई है.

छात्रों से बातचीत के बाद उन्होंने बताया कि विद्यालय में गुरु और छात्र के बीच संबंध बेहतर नहीं हो पाए और स्थानीय प्रशासन इसे भांप नहीं सका. जिसके कारण बड़ी घटना सामने आई है. उन्होंने कहा कि घटना का मुख्य कारण शिक्षक और छात्रों के बीच मधुर संबंध नहीं होना है. उन्होंने छात्र की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभिभावकों और परिजनों के साथ विद्यालय परिवार के लिए भी काफी दुखद घटना है.

पटना जोन के सहायक आयुक्त पहुंचे गिरिडीह (Etv Bharat)

मामले की होगी निष्पक्ष जांच

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. साथ ही विभागीय जांच भी कराई जाएगी. निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध यथाशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में बेहतर माहौल बनाने के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे तथा विद्यालय में विश्वास का माहौल बनाया जाएगा.

छात्रों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

घटना के बाद विद्यालय के छात्र काफी आक्रोशित हो गए. पदाधिकारियों के समक्ष छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के शिक्षक हमेशा छात्रों को प्रताड़ित करते हैं. उन्हें प्रैक्टिकल में कम अंक देने, आचरण प्रमाण पत्र नहीं देने की धमकी दी जाती है. जिससे छात्र हमेशा भय के साए में रहते हैं. छात्रों का कहना है कि इसी भय के कारण रामकुमार ने आत्महत्या की है.

इधर, मृतक छात्र के पिता सोबरन यादव ने गांडेय थाना में आवेदन देकर विद्यालय के प्राचार्य शरद कुमार, शिक्षक नवाब मेहंदी हसन, संदीप यादव, अभिषेक कुमार तथा काउंसलर मंदीप कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है.

अक्रोशित छात्रों ने घंटों किया प्रदर्शन

बता दें कि छात्र का शव छात्रावास के बाहर मिला था. शव मिलने के बाद विद्यालय के छात्र काफी आक्रोशित हो गए. मृतक के परिजनों के स्कूल पहुंचने के बाद आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने पुलिस को शव को अपने कब्जे में लेने से रोक दिया और शव को स्कूल परिसर में रखकर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित छात्रों ने उन्हें शव ले जाने से रोक दिया.

मशक्कत के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

उधर, उपायुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद स्कूल पहुंचे और छात्रों से बात की. इसके अलावा जामताड़ा और दुर्गापुर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य, गिरिडीह सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान समेत कई जनप्रतिनिधि स्कूल में आक्रोशित छात्रों को समझाने का प्रयास करते रहे. अधिकारियों द्वारा छात्रों को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारी छात्र शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह के गांडेय में नवोदय विद्यालय के छात्र का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

लोहरदगा में नाबालिग छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्रेमी को मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ा पिता, बेटी ने कर ली आत्महत्या

गिरिडीह: जिले के गांडेय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं के छात्र रामकुमार यादव की आत्महत्या मामले की जांच तेज हो गई है. मामले की जांच करने के लिए नवोदय विद्यालय पटना जोन के सहायक आयुक्त सत्येंद्र गुप्ता गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षक और छात्रों के बीच मधुर संबंध में बड़ा गैप की बात सामने आई है.

छात्रों से बातचीत के बाद उन्होंने बताया कि विद्यालय में गुरु और छात्र के बीच संबंध बेहतर नहीं हो पाए और स्थानीय प्रशासन इसे भांप नहीं सका. जिसके कारण बड़ी घटना सामने आई है. उन्होंने कहा कि घटना का मुख्य कारण शिक्षक और छात्रों के बीच मधुर संबंध नहीं होना है. उन्होंने छात्र की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभिभावकों और परिजनों के साथ विद्यालय परिवार के लिए भी काफी दुखद घटना है.

पटना जोन के सहायक आयुक्त पहुंचे गिरिडीह (Etv Bharat)

मामले की होगी निष्पक्ष जांच

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. साथ ही विभागीय जांच भी कराई जाएगी. निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध यथाशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में बेहतर माहौल बनाने के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे तथा विद्यालय में विश्वास का माहौल बनाया जाएगा.

छात्रों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

घटना के बाद विद्यालय के छात्र काफी आक्रोशित हो गए. पदाधिकारियों के समक्ष छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के शिक्षक हमेशा छात्रों को प्रताड़ित करते हैं. उन्हें प्रैक्टिकल में कम अंक देने, आचरण प्रमाण पत्र नहीं देने की धमकी दी जाती है. जिससे छात्र हमेशा भय के साए में रहते हैं. छात्रों का कहना है कि इसी भय के कारण रामकुमार ने आत्महत्या की है.

इधर, मृतक छात्र के पिता सोबरन यादव ने गांडेय थाना में आवेदन देकर विद्यालय के प्राचार्य शरद कुमार, शिक्षक नवाब मेहंदी हसन, संदीप यादव, अभिषेक कुमार तथा काउंसलर मंदीप कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है.

अक्रोशित छात्रों ने घंटों किया प्रदर्शन

बता दें कि छात्र का शव छात्रावास के बाहर मिला था. शव मिलने के बाद विद्यालय के छात्र काफी आक्रोशित हो गए. मृतक के परिजनों के स्कूल पहुंचने के बाद आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने पुलिस को शव को अपने कब्जे में लेने से रोक दिया और शव को स्कूल परिसर में रखकर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित छात्रों ने उन्हें शव ले जाने से रोक दिया.

मशक्कत के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

उधर, उपायुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद स्कूल पहुंचे और छात्रों से बात की. इसके अलावा जामताड़ा और दुर्गापुर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य, गिरिडीह सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान समेत कई जनप्रतिनिधि स्कूल में आक्रोशित छात्रों को समझाने का प्रयास करते रहे. अधिकारियों द्वारा छात्रों को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारी छात्र शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह के गांडेय में नवोदय विद्यालय के छात्र का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

लोहरदगा में नाबालिग छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्रेमी को मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ा पिता, बेटी ने कर ली आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.