टोंक :देवली-उनियारा में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूरचंद मीणा के लिए प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री रघु शर्मा के बोल राजस्थान में सुर्खियां बटोर रहे हैं. अपने भाषण में मंच से रघु शर्मा ने कहा कि '13 नवंबर के बाद BJP क़त्लेआम करेगी. जाहिर है कि उपचुनाव के लिए आने वाली 13 तारीख को वोट डाले जाएंगे. रघु शर्मा यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी के मुंह पर खून लगा है, वे भाई को भाई से लड़ाने का काम कर रहे हैं. रघु शर्मा ने कहा कि सनातन का नाम लेकर जहर फैलाने की राजनीति की जा रही है. वे बोले कि बीजेपी एजेंसी को काम में लेकर साजिश के तहत विपक्षी नेताओं को फंसा रही हैं'.
भाजपा ने की शिकायत :रघु शर्मा के कथित बिगड़े बोल को लेकर BJP ने शिकायत की है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने CEC, भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान रघु शर्मा ने जनसभा में 13 नवंबर के बाद मास वॉयलेन्स या हिंसा को लेकर दिए गए इस बयान को बीजेपी ने वैमनस्यता बढ़ाने वाला बताया है. बीजेपी का कहना है कि इससे चुनाव की निष्पक्षता पर असर पड़ सकता है. ऐसे में रघु शर्मा पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है. BJP के पूर्व स्टेट कन्वीनर लीगल एण्ड इलेक्शन सेल योगेंद्र तंवर ने यह शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इस बयान को अपने एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.