करनाल/भिवानी:कांग्रेस पार्टी अलग अलग जगहों पर जाकर अपना संगठन मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा करनाल पहुंची. इस मौके पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा और किरण चौधरी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि साल 2022 में राहुल गांधी ने देश को जोड़ने का जिम्मा उठाया. अब न्याय यात्रा के दौरान असम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ है. कई FIR दर्ज हुई, जो काफी गलत है. पिछले दस साल में झूठ और जुमलों के ऊपर ये सरकार चली है.
क्या होगा इंडिया गठबंधन का?: जब कुमारी शैलजा से सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी पंजाब और पश्चिम बंगाल में अलग चुनाव लड़ने की बात कह रही है तो उन्होंने कहा कि जब इंडिया गठबंधन बना था उस समय सभी पार्टी के बड़े नेताओं से चर्चा करके इस गठबंधन को बनाया गया था और सभी की सहमति से यह गठबंधन बना था. कोई अलग रहा पर चल रहा है तो उसके बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकती. इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व ही इस बारे में जानकारी दे सकते हैं. मैं इस पर कुछ भी ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकती और ना ही करना चाहती.
कांग्रेस में गुटबाजी:कुमारी शैलजा ने कांग्रेस में गुटबाजी पर कहा कि कांग्रेस का गुट राहुल गांधी, खड़गे जी का गुट है.कांग्रेस में कोई गुट नहीं है. कुछ लोग हो सकते हैं, अलग अलग बैठे हों पर हर संगठन में अपने अपने स्पेस के लिए काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि मैं कौन सा चुनाव लडूंगी, ये हाईकमान तय करेगा पर मेरी इच्छा विधानसभा चुनाव लडने की है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बीजेपी सरकार से हरियाणा और देश में हर कोई परेशान हो चुका है. हम अपनी इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. हर नेता अपने हिसाब से काम कर रहे हैं, ताकि पार्टी को मजबूत किया जा सके.