नूंह: हरियाणा के नूंह में साइबर पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी फर्जी थानेदार बनकर लोगों से ठगी करता था. साइबर ठग नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलाका गांव का बताया जा रहा है. जिसका नाम शेकुल है. पुलिस ने चार दिन का रिमांड लेकर उससे पूछताछ की है. पुलिस ने इससे रिमांड के दौरान बरामदगी भी की है. रिमांड पूरा होने के बाद इसे कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा. जहां से इसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
फर्जी पुलिस वाला करता था ठगी: वहीं, जांच अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को काफी कुछ जानकारी शेकुल नाम के आरोपी ने दी है. पुलिस अधिकारी बनकर या साइबर अधिकारी बनकर यह अलग-अलग तरीके से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था. लोगों को डराने, धमकाने का भी काम करता था और अपने झांसे में लेकर उनसे ठगी करता था. साइबर पुलिस ने शेकुल आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली है. जिन लोगों के खाते होल्ड हो जाते हैं. उनको सुलझाने की एवज में भी पैसे लेता था.
11 आरोपी पहले से गिरफ्तार: पुलिस कप्तान विजय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार साइबर क्राइम पुलिस स्पेशल अभियान चलाती रहती है. जिसमें साइबर ठगों को गिरफ्तार करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जाते हैं. चंद दिन पहले 11 साइबर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बीते महीने 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. साइबर पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि जिन लोगों के साथ साइबर ठगी होती है, उनको न्याय दिलाया जाए, ये ही पुलिस की कोशिश होती है. अब फर्जी इंस्पेक्टर का पुलिस के असली इंस्पेक्टर से हुआ तो यह गिड़गिड़ाने लगा. लेकिन खाकी ने अब इसे इसके सही ठिकाने पर भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी लोकेश हत्याकांड: पुलिस ने छठे आरोपी चिराग को किया गिरफ्तार, घूमाने ले जाने के बहाने की थी हत्या
ये भी पढ़ें: हिसार में पैसों की तंगी झेल रहा था परिवार, कार में खुदकुशी की कोशिश, तीन की मौत, एक गंभीर