ETV Bharat / state

एक करोड़ युवाओं को आने वाले समय में दिया जाएगा रोजगार, बोले केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह - EMPLOYMENT FAIR IN GURUGRAM

Municipal elections in Haryana: देशव्यापी कार्यक्रम के तहत 3 दर्जन से ज्यादा जगहों पर हजारों की संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया.

Union Minister of State Rao Indrajit Singh handing over appointment letters in Gurugram
गुरुग्राम में नियुक्ति पत्र सौंपते केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 4:45 PM IST

गुरुग्रामः देशभर में 45 जगहों पर सोमवार को आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसी कड़ी में हरियाणा के गुरुग्राम के कदरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 450 के करीब युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा.

500 से ज्यादा बड़ी कंपनियां युवाओं को देगी रोजगारः केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित किया. इस दौरान नियुक्त पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि 500 से ज्यादा बड़ी कंपनी 5 साल के भीतर एक करोड़ युवाओं को 5000 रुपये मासिक के छात्रवृति के साथ प्रशिक्षण देगी. सरकार का लक्ष्य है कि देश में ज्यादा से ज्यादा युवा तकनीकि रूप से दक्ष हों और उन्हें रोजगार मिल पाए.

गुरुग्राम में नियुक्ति पत्र सौंपते केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Etv Bharat)

हमारी सरकार रोजगार और किसानों के मसले पर गंभीर है. हरियाणा सरकार की ओर से 24 फसलों को MSP पर खरीदने का निर्णय लिया गया है. देश में शायद ही ऐसा कोई राज्य है, जहां इतने बड़े पैमाने पर एमएसपी पर किसानों की फसल खरीदी जा रही है. चुनाव से पहले सराकार की ओर से किये गये वादे को पूरा किया जा रहा है. किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर है. सुप्रीम कोर्ट भी मामले में हस्तक्षेप कर रहा है. जल्द ही इस मामले का भी समाधान हो जाएगा. जिला प्रशासन की तरफ से नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारी कर ली गई है. जल्द ही चुनाव कराया जाएगा. राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री

दिल्ली से 8 फरवरी से पहले हरियाणा में हो सकते हैं चुनावः हरियाणा में 8 फरवरी 2025 से पहले नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नियुक्ति पत्र वितरण के बाद कहा कि राज्य में दिल्ली विधान चुनाव से पहले नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं. चुकि अभी वोटर लिस्ट में संसोधन का काम चल रहा है. अगर इस कारण या किसी अन्य तकनीकि कारण से 8 फरवरी तक चुनाव नहीं होते हैं तो दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में नगर निकाय चुनाव होंगे. ऐसे यह कब होगी इसके लिए मुख्यमंत्री और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता तय करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाईः वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई दी. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से देश भर में ज्यादा से ज्यादा से युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत समय-समय पर चयनित होने वाले कर्मचारियों को एक ही दिन देश के अलग-अलग लोकेशन पर नियुक्ति पत्र दिया जाता है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से स्वरोजगार के प्रशिक्षण, ऋण सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जाता है.

ये भी पढ़ें

छात्रों में परीक्षा का तनाव दूर करना जरूरी, मदद के लिए आगे आई ये एसोसिएशन - PRIVATE SCHOOL WELFARE ASSOCIATION

गुरुग्रामः देशभर में 45 जगहों पर सोमवार को आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसी कड़ी में हरियाणा के गुरुग्राम के कदरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 450 के करीब युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा.

500 से ज्यादा बड़ी कंपनियां युवाओं को देगी रोजगारः केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित किया. इस दौरान नियुक्त पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि 500 से ज्यादा बड़ी कंपनी 5 साल के भीतर एक करोड़ युवाओं को 5000 रुपये मासिक के छात्रवृति के साथ प्रशिक्षण देगी. सरकार का लक्ष्य है कि देश में ज्यादा से ज्यादा युवा तकनीकि रूप से दक्ष हों और उन्हें रोजगार मिल पाए.

गुरुग्राम में नियुक्ति पत्र सौंपते केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Etv Bharat)

हमारी सरकार रोजगार और किसानों के मसले पर गंभीर है. हरियाणा सरकार की ओर से 24 फसलों को MSP पर खरीदने का निर्णय लिया गया है. देश में शायद ही ऐसा कोई राज्य है, जहां इतने बड़े पैमाने पर एमएसपी पर किसानों की फसल खरीदी जा रही है. चुनाव से पहले सराकार की ओर से किये गये वादे को पूरा किया जा रहा है. किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर है. सुप्रीम कोर्ट भी मामले में हस्तक्षेप कर रहा है. जल्द ही इस मामले का भी समाधान हो जाएगा. जिला प्रशासन की तरफ से नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारी कर ली गई है. जल्द ही चुनाव कराया जाएगा. राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री

दिल्ली से 8 फरवरी से पहले हरियाणा में हो सकते हैं चुनावः हरियाणा में 8 फरवरी 2025 से पहले नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नियुक्ति पत्र वितरण के बाद कहा कि राज्य में दिल्ली विधान चुनाव से पहले नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं. चुकि अभी वोटर लिस्ट में संसोधन का काम चल रहा है. अगर इस कारण या किसी अन्य तकनीकि कारण से 8 फरवरी तक चुनाव नहीं होते हैं तो दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में नगर निकाय चुनाव होंगे. ऐसे यह कब होगी इसके लिए मुख्यमंत्री और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता तय करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाईः वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई दी. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से देश भर में ज्यादा से ज्यादा से युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत समय-समय पर चयनित होने वाले कर्मचारियों को एक ही दिन देश के अलग-अलग लोकेशन पर नियुक्ति पत्र दिया जाता है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से स्वरोजगार के प्रशिक्षण, ऋण सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जाता है.

ये भी पढ़ें

छात्रों में परीक्षा का तनाव दूर करना जरूरी, मदद के लिए आगे आई ये एसोसिएशन - PRIVATE SCHOOL WELFARE ASSOCIATION

Last Updated : Dec 23, 2024, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.