हिसार: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. नेताओं की जुबानी जंग भी तेज है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अपना अभियान तेज कर दिया है. इसके तहत कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश, उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल, आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भाग लिया. इस मौके पर सांसद जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा ने एयरपोर्ट के नाम पर लोगो को बहकाने का काम किया है. बार बार एयरपोर्ट शिलान्यास होना अशुभ माना जाता है.
बीजेपी पर जेपी का निशाना: सांसद जेपी ने कहा कि सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण चुनाव प्रचार में भाग लेंगे और मेयर पद के हिसार से कृष्ण टीटू को जीताने का काम करेंगे. कांग्रेस सांसद जेपी ने कहा कि 24 घंटे लगातार कांग्रेस प्रचार अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को जमीन की जमीन बेची गई और सरकार ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का झांसा दिया. जेपी ने कहा कि कहां है इंटरनेशनल एयरपोर्ट और प्रधानमंत्री मोदी ने उड़ान योजना चलाई. इसमें हरियाणा के लिए कुछ नहीं है.
रामनिवास राडा पर बोले जेपी: वहीं, सांसद जेपी ने कहा कि बरवाला का रास्ता बंद किया गया. जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं, रामनिवास राडा पर भी सांसद ने निशाना साधा. रामनिवास राडा लगातार चुनाव हारते आ रहे थे. जनता ने उन पर विश्वास नहीं जताया. अगर राडा को लगता है कि हुड्डा पिता-पुत्र ने कांग्रेस को बर्बाद कर दिया है, तो कांग्रेस की टिकट क्यों ली. सांसद ने कहा कि रामनिवास राडा के पल्ले कुछ नहीं था. अब राडा को पता चल जाएगा. हिसार से चुनाव लड़कर देख लें राडा. इसके अलावा, जेपी ने कहा कि बड़े नेता चुनाव प्रचार अभियान में आएंगे. जेपी ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा का बेड़ा गर्क कर रखा है. सरकार ने किसानों पर लाठियां बरसाई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा निकाय चुनाव, बड़ौली बोले- प्रदेश में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार, भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना