ETV Bharat / state

पंचकूला शिमला हाईवे पर कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत, टायर फटने से हुआ हादसा - PANCHKULA SHIMLA HIGHWAY ACCIDENT

पंचकूला शिमला हाईवे पर हुए भयानक सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई. चारों युवक शिमला की ओर से पंचकूला आ रहे थे.

panchkula shimla highway accident
पंचकूला में भयानक सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2025, 11:52 AM IST

पंचकूला: पंचकूला शिमला हाईवे पर शनिवार देर रात भयानक हादसा हुआ. बिटना रोड के पास एक कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर होने से 4 युवकों की मौत हो गई. दोनों वाहनों पर कुल 7 लोग सवार थे. हादसे में दो युवक कार में ही फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत से बाहर निकाला गया.

हादसे में 4 की मौके पर मौत: इस पूरे मामले में पिंजौर थाना के जांच अधिकारी यादविंदर ने कहा," पंचकूला शिमला हाईवे पर पिंजौर क्षेत्र के बिटना रोड के पास एक कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. ये सभी युवक शिमला की तरफ से पंचकूला आ रहे थे. अचानक टायर फटने के कारण गाड़ी अनबैलेंस हो गई और किनारे पर खड़े ट्रक के साथ जा टकराई. इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार सवार चारों युवको मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पीछे वाली गाड़ी में सवार तीन युवक सुरक्षित है."

पंचकूला शिमला हाईवे सड़क हादसा (ETV Bharat)

टायर फटने से हुआ हादसा: जांच अधिकारी यादविंदर ने बताया कि, "शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है. वही, ट्रक भी रोड के किनारे खड़ा था. फिलहाल सभी शवों को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में रखवा दिया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."

जांच में जुटी पुलिस: मृतकों की पहचान अदियन बंसल, आदिप अर्श अंसारी, चिराग मालिक, वैभव यादव के तौर पर हुई है. चारों में से दो पंजाब और दो हरियाणा के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी में आपस में टकराई दो बाइक, एक की मौत, दूसरा रोहतक PGI रेफर

पंचकूला: पंचकूला शिमला हाईवे पर शनिवार देर रात भयानक हादसा हुआ. बिटना रोड के पास एक कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर होने से 4 युवकों की मौत हो गई. दोनों वाहनों पर कुल 7 लोग सवार थे. हादसे में दो युवक कार में ही फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत से बाहर निकाला गया.

हादसे में 4 की मौके पर मौत: इस पूरे मामले में पिंजौर थाना के जांच अधिकारी यादविंदर ने कहा," पंचकूला शिमला हाईवे पर पिंजौर क्षेत्र के बिटना रोड के पास एक कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. ये सभी युवक शिमला की तरफ से पंचकूला आ रहे थे. अचानक टायर फटने के कारण गाड़ी अनबैलेंस हो गई और किनारे पर खड़े ट्रक के साथ जा टकराई. इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार सवार चारों युवको मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पीछे वाली गाड़ी में सवार तीन युवक सुरक्षित है."

पंचकूला शिमला हाईवे सड़क हादसा (ETV Bharat)

टायर फटने से हुआ हादसा: जांच अधिकारी यादविंदर ने बताया कि, "शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है. वही, ट्रक भी रोड के किनारे खड़ा था. फिलहाल सभी शवों को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में रखवा दिया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."

जांच में जुटी पुलिस: मृतकों की पहचान अदियन बंसल, आदिप अर्श अंसारी, चिराग मालिक, वैभव यादव के तौर पर हुई है. चारों में से दो पंजाब और दो हरियाणा के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी में आपस में टकराई दो बाइक, एक की मौत, दूसरा रोहतक PGI रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.