गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर से तेज़ स्पीड के चलते बड़ा हादसा हो गया है. गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर तेज़ रफ्तार से भाग रही कार पलट गई है.
गुरुग्राम में पलटी कार : साइबर सिटी गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाके में बड़ा हादसा देखने को मिला है. दरअसल गोल्फ कोर्स रोड पर एक कार काफी ज्यादा तेज़ रफ्तार से जा रही थी. कार में चार युवतियां सवार थी और कार हवा से बातें कर रही थी. तभी अचानक से कार चलाने वाली युवती ने कार पर से अपना बैलेंस खो डाला और गाड़ी तेज़ रफ्तार में होने के चलते अनबैलेंस होकर सड़क पर पलट गई.
युवतियों को रेस्क्यू कर निकाला गया : गाड़ी पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आस-पास से जा रहे लोग हादसे के बाद कार की ओर दौड़ पड़े. इस दौरान उन्हें पता चला कि कार में चार युवतियां बैठी हुई है तो लोगों ने फौरन बिना देर किए युवतियों को निकालने की कोशिश शुरू कर दी. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद पलटी हुई कार से चारों युवतियों को लोगों ने निकाला. तब कहीं जाकर सभी ने राहत की सांस ली.
स्पीड थ्रिल्स बट किल्स : हालांकि गनीमत इस बात की रही कि इस दौरान किसी युवती की जान नहीं गई और पूरे हादसे में सिर्फ एक युवती को चोटें आई है. अब इसे तो लक ही कहेंगे कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद एक युवती को मामूली चोटें आई है वर्ना इस तरह के हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी. ऐसे में अगर आप भी तेज़ रफ्तार ड्राइविंग के शौकीन है तो ख्याल रखिए की स्पीड थ्रिल्स बट इट किल्स.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : चरम पर "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तू होता कौन है FIR से रोकने वाला, DGP को फोन घुमाकर SHO सस्पेंड
ये भी पढ़ें : जिंगल बेल-जिंगल बेल, क्रिसमस के मौके पर सीखते हुए गुनगुनाए ये ख़ास गीत
ये भी पढ़ें : क्रिसमस पर क्यों सजाया जाता है क्रिसमस-ट्री, क्या है क्रिसमस ट्री का इतिहास ?