नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा. चुनाव आयोग के मतदान की तारीख का ऐलान होने से पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था. वहीं, कुछ दिनों बाद दिल्ली की सातों लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. अब 'AAP' और बीजेपी प्रत्याशी चुनावी तैयारी में भी जुट गए हैं.
हालांकि, मतदान के लिए अभी दो महीने से भी अधिक का समय बचा है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी सीटों के लिए प्रत्याशी उतारने की हड़बड़ी में नहीं है. दिल्ली कांग्रेस नेताओं का मानना है कि मतदान में अभी दो महीने से भी अधिक समय है और इतने लंबे समय तक चुनाव प्रचार करने में मुश्किल होगी. कहा जा रहा है कि दिल्ली की तीन लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होने में अभी और समय लग सकता है.
मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव में दो महीने से अधिक का समय होने के चलते पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करने की जल्दी में नहीं है. हालांकि, दिल्ली कांग्रेस के नेता, जिनके नाम स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे गए हैं, वह अंदरखाने अपनी कोशिश में लगे हैं.
चुनाव समिति को भेजे जा चुके हैं नाम: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का कहना है कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में कई जनसभाएं की है और हमारे कार्यकर्ताओं की कई बैठकें भी हो चुकी है. दिल्ली की तीन लोकसभा सीट चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतरेगी. कांग्रेस पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही है. दिल्ली के वह लोकसभा क्षेत्र जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है, उन लोकसभा सीट पर ही कांग्रेस को अपने प्रत्याशी उतारने को लेकर आम आदमी पार्टी के साथ सहमति बनी है. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट किसे दिया जाए, इसके लिए दिल्ली कांग्रेस की तरफ से तीन-तीन नाम केंद्रीय चुनाव समिति को पहले ही भेजे जा चुके हैं.