नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी ख़बर है. दिल्ली मेट्रो के जहांगीरपुरी और समयपुर बादली स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन सेवा 10 दिन के लिए प्रभावित रह सकती है.
डीएमआरसी ने कहा कि 18 दिसंबर बुधवार से दस दिनों से अधिक समय तक दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं जहांगीरपुरी और समयपुर बादली स्टेशनों के बीच प्रभावित रहेंगी. एक्स पर एक पोस्ट में, DMRC ने कहा कि जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के बीच ट्रेन सेवाएं मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि से 28 और 29 दिसंबर तक रात 10.45 बजे के बाद और सुबह 7.02 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी.
#delhimetro pic.twitter.com/wg5SFSACW1
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 17, 2024
कौन से मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
DMRC के मुताबिक इस अवधि के दौरान समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर-18, 19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन बंद रहेंगे. हालांकि, जहांगीरपुरी-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
रेड लाइन पर भी मेट्रो सेवा प्रभावित
DMRC ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "केशवपुरम से रिठाला की ओर जाने वाली रेड लाइन (लाइन-1) पर मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि से 31 दिसंबर/1 जनवरी, 2025 तक रात 11:30 बजे के बाद ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
#delhimetro pic.twitter.com/EZStXKbRMO
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 17, 2024
दिल्ली मेट्रो में इस साल बढ़े केबल चोरी के मामले
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और इसकी पटरियों पर नियमित जांच और निगरानी के बावजूद केबल चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. पिछले साल 38 की तुलना में इस साल 44 केबल चोरी के मामले दर्ज किए गए.
53 लोगों की हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 38 मामलों में से केवल 9 ही सुलझाए गए और चोरी के सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, इस साल पुलिस ने 44 मामलों में से 22 को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है और इन मामलों में 53 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस मेट्रो ट्रैक पर नियमित गश्त करती है और प्लेटफॉर्म पर जांच करती है, जबकि मेट्रो कर्मचारी सीसीटीवी कैमरों की मदद से मेट्रो परिसर में नियमित निगरानी भी करते हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सुझाव दिया कि मेट्रो ट्रैक पर सीसीटीवी कवरेज में सुधार करके और रात के समय अंधेरे में रहने वाले हिस्सों को रोशन करके केबल चोरी को और रोका जा सकता है.
ब्लू लाइन पर चोरी हुई थी केबल
इस महीने की शुरुआत में, 11 व्यक्तियों के एक गिरोह ने मोती नगर और कीर्ति नगर स्टेशनों के बीच एलिवेटेड ट्रैक पर चढ़ने के लिए पेड़ की शाखाओं का इस्तेमाल किया, जहां उन्होंने 140 मीटर सिग्नलिंग केबल चुरा ली. चोरी के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर लगभग छह घंटे तक व्यवधान रहा, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई. पुलिस ने कहा कि गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी के संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है.
अगस्त में, दिल्ली पुलिस ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को सुरक्षा उल्लंघनों को दूर करने और परिसर में आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए लिखा था. पुलिस ने डीएमआरसी से पांच प्रमुख बिंदुओं पर नजर रखने को कहा है - पटरियों के किनारे सीसीटीवी कैमरे लगाना, अंधेरे स्थानों पर रोशनी में सुधार करना, मेट्रो स्टेशन की सीमाओं के पास पेड़ों की शाखाओं की छंटाई करना, प्लेटफार्मों पर गार्डों की संख्या बढ़ाना और स्टेशनों पर प्लेटफार्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) लगाना.
किन हाथों में दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा?
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) दोनों के हाथों में है, जिन्हें सुरक्षा जांच के लिए स्टेशनों पर तैनात किया जाता है.
ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेला घूमने वालों के लिए अच्छी खबर, दिल्ली में इन जगहों पर मिल रही टिकट, पढ़ें पूरी DETAIL
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो लाइन की केबल चुराने वाला गैंग पकड़ा गया, 4 अरेस्ट
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मेट्रो की सौगात, रिठाला-कुंडली तक की मंजूरी का श्रेय लेने में जुटी BJP