ETV Bharat / sports

बाबर आजम ने विराट कोहली को पीछे छोड़ रचा नया कीर्तिमान, पाकिस्तान के लिए हासिल किया ये बड़ा मुकाम - BABAR AZAM

बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में दो बड़े रिकॉर्ड हासिल किए. उन्होंने गेल और विराट को पीछे छोड़ दिया.

Babar Azam and Virat Kohli
बाबर आमज और विराट कोहली (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 14, 2024, 10:02 AM IST

Updated : Dec 14, 2024, 10:32 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. बाबर ने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और स्टार भारतीय बैटर विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम इनिंग्स में 11000 टी20 रन पूरे कर लिए हैं.

बाबर आजम ने 11000 टी20 रन किए पूरे
बाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शुक्रवार सुपरस्पोर्ट्स पार्क में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच खेला गया. इस दौरान बाबर ने यह महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाया. बाबर आजम ने अपनी 298वीं टी20 पारी में 11000 रन पूरे किए हैं.

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने 314 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 330 और भारत के विराट कोहली 337 में अपने 11000 टी20 रन पूरे कर पाए थे. अब बाबर इन सबको पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 11000 टी 20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में भारत के विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 वर्षीय बाबर ने 20 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. बाबर डरबन के किंग्समीड में खेले गए पहले टी20 मैच में शून्य पर आउट हो गए थे. इस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हार मिली. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए, दक्षिण अफ्रीका ने 210 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

सबसे कम पारियों में 11 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

  1. बाबर आजम - 298 पारी
  2. क्रिस गेल - 314 पारी
  3. डेविड वार्नर - 330 पारी
  4. विराट कोहली - 337 पारी

बाबर के 14000 अंतरराष्ट्रीय रन भी हुए पूरे
इस मैच में 31 रनों की पारी के साथ ही बाबर आजम ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. बाबर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 14,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह पांचवें पाकिस्तानी बन गए. पाकिस्तान के लिए उनसे पहले इंजमाम-उल-हक (20,541), यूनिस खान (17,790), मोहम्मद यूसुफ (17,134) और जावेद मियांदाद (16,213) सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं.

ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे क्रिकेटर

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. बाबर ने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और स्टार भारतीय बैटर विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम इनिंग्स में 11000 टी20 रन पूरे कर लिए हैं.

बाबर आजम ने 11000 टी20 रन किए पूरे
बाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शुक्रवार सुपरस्पोर्ट्स पार्क में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच खेला गया. इस दौरान बाबर ने यह महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाया. बाबर आजम ने अपनी 298वीं टी20 पारी में 11000 रन पूरे किए हैं.

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने 314 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 330 और भारत के विराट कोहली 337 में अपने 11000 टी20 रन पूरे कर पाए थे. अब बाबर इन सबको पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 11000 टी 20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में भारत के विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 वर्षीय बाबर ने 20 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. बाबर डरबन के किंग्समीड में खेले गए पहले टी20 मैच में शून्य पर आउट हो गए थे. इस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हार मिली. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए, दक्षिण अफ्रीका ने 210 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

सबसे कम पारियों में 11 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

  1. बाबर आजम - 298 पारी
  2. क्रिस गेल - 314 पारी
  3. डेविड वार्नर - 330 पारी
  4. विराट कोहली - 337 पारी

बाबर के 14000 अंतरराष्ट्रीय रन भी हुए पूरे
इस मैच में 31 रनों की पारी के साथ ही बाबर आजम ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. बाबर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 14,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह पांचवें पाकिस्तानी बन गए. पाकिस्तान के लिए उनसे पहले इंजमाम-उल-हक (20,541), यूनिस खान (17,790), मोहम्मद यूसुफ (17,134) और जावेद मियांदाद (16,213) सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं.

ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे क्रिकेटर
Last Updated : Dec 14, 2024, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.