नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में स्कूलों के अंदर बच्चों से डिजिटल रेप जैसी घटनाएं सामने आने के बाद अब कुछ इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जो अभिभावकों के लिए चौका देने वाली है. इसका जीता जागता उदाहरण नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र में देखने को मिला. नोएडा सेक्टर-70 के एक प्ले स्कूल में वॉशरूम में हिडन कैमरा लगा हुआ मिला.
प्ले स्कूल में वॉशरूम में हिडन कैमरा मिलने से हड़कंप : नोएडा सेक्टर-70 के एक प्ले स्कूल में वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला. इस मामले में जानकारी स्कूल की एक टीचर को होने के बाद हंगामा शुरू हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा. इस मामले में टीचर ने फेज़-3 थाने में स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दी है. डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी डायरेक्टर नवनिश सहाय को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कैमरे को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. टीम सभी फैक्ट्स को चेक कर रही है.
स्कूल की टीचर ने पुलिस को दी जानकारी : जानकारी के अनुसार इस मामले में स्कूल की ही टीचर ने बताया कि जब वह वॉशरूम गई तो उन्हें होल्डर में कुछ लाइट आती देखी तो उन्हें शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने स्कूल के गार्ड बुलाकर चेक करवाया तो होल्डर में एक स्पाई कैमरा लगा हुआ मिला. जब उन्होंने इस बारे में गार्ड विनोद से बात की तो उसने डायरेक्टर के कहने पर कैमरा लगवाने की बात कही.
स्कूल के डायरेक्टर को किया गया गिरफ्तार :10 दिसंबर की घटना के बाद जब कोई एक्शन नहीं हुआ तो पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की. इस मामले में स्कूल के डायरेक्टर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गार्ड पर एक्शन की तैयारी कर रही है. टीचर का आरोप है कि पहले भी वॉशरूम में एक टूटा हुआ स्पाई कैमरा मिल चुका है. इस मामले में अभी तक कोई रिकार्डिंग नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें :