ETV Bharat / international

अमेरिका के आसमान में दिखे रहस्यमी ड्रोन, पेंटागन ने सुरक्षा खतरे से किया इनकार - DRONE SIGHTINGS NEW JERSEY

अमेरिका के आसमान में रहस्यमी ड्रोन देखे जाने की घटना से सुरक्षा को लेकर एजेंसियां सतर्क है. सुरक्षा एजेंसियों ने किसी खतरे से इनकार किया.

multiple drone sightings across New Jersey
अमेरिका के आसमान में दिखे रहस्यमी ड्रोन (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2024, 8:15 AM IST

वाशिंगटन: पेंटागन में मंगलवार (स्थानीय समय) को न्यू जर्सी में एक साथ कई ड्रोन देखे जाने की घटना सामने आई. इससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने इससे किसी भी खतरे से इनकार किया. पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल, पैट राइडर ने एक प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि कोई भी ड्रोन अमेरिकी रक्षा विभाग की संपत्ति नहीं था.

पैट राइडर कहा कि न्यू जर्सी में ड्रोन देखे जाते हैं. वे रक्षा विभाग की संपत्ति नहीं हैं. गौरतलब है कि हाल के हफ्तों में न्यू जर्सी और पूर्वी तट के अन्य हिस्सों में ड्रोन देखे जाने की घटनाएं लगातार सामने आई. इससे कई लोगों में सुरक्षा संबंधी किसी भी खतरे को लेकर चिंता बढ़ गई.

पेंटागन प्रेस सचिव ने कहा कि आसमान में देखे गए ड्रोन कमर्शियल ड्रोन हैं. इनका उपयोग मनोरंजन या शौकिया तौर पर किया जाता रहा है. एक अनुमान के मुताबिक कहा कि देश में लगभग 8500 ड्रोन उड़ान भर रहे हैं. हालांकि इनके घातक गतिविधि में शामिल होने की संभावना है, लेकिन ऐसा नहीं है.

बताया जा रहा है कि अमेरिका में दस लाख से अधिक ड्रोन पंजीकृत हैं. किसी भी दिन लगभग 8,500 ड्रोन उड़ान भरते हैं. इसलिए इनमें से अधिकतर ड्रोन शौकिया तौर पर या मनोरंजन के लिए उड़ाए जाते हैं. कहा जा रहा है कि आसमान में देखे गए ड्रोन कमर्शियल होंगे.

इनका उपयोग इंजीनियरिंग, खेती या चौकसी को लेकर किया जा सकता है. अब प्रश्व उठता है कि क्या यह संभव है कि उनमें से कुछ ड्रोन दुर्भावनापूर्ण गतिविधि के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं? यह पूरी तरह से संभव है, लेकिन अधिकांश मामलों में ऐसा नहीं होता है.

प्रेस सचिव का कहना कि किसी भी ड्रोन को राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाला नहीं माना गया है. उनका ये भी कहना कि जब भी ऐसा महसूस होगा कि ड्रोन से खतरा उत्पन्न है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्रोन जब तक प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं करते, तब तक कोई नुकसान नहीं है.

ये भी पढ़ें- गुब्बारों के कारण चीन और अमेरिका में तनातनी बढ़ी, जानें क्या है पूरा मामला - एंटनी ब्लिंकन

वाशिंगटन: पेंटागन में मंगलवार (स्थानीय समय) को न्यू जर्सी में एक साथ कई ड्रोन देखे जाने की घटना सामने आई. इससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने इससे किसी भी खतरे से इनकार किया. पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल, पैट राइडर ने एक प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि कोई भी ड्रोन अमेरिकी रक्षा विभाग की संपत्ति नहीं था.

पैट राइडर कहा कि न्यू जर्सी में ड्रोन देखे जाते हैं. वे रक्षा विभाग की संपत्ति नहीं हैं. गौरतलब है कि हाल के हफ्तों में न्यू जर्सी और पूर्वी तट के अन्य हिस्सों में ड्रोन देखे जाने की घटनाएं लगातार सामने आई. इससे कई लोगों में सुरक्षा संबंधी किसी भी खतरे को लेकर चिंता बढ़ गई.

पेंटागन प्रेस सचिव ने कहा कि आसमान में देखे गए ड्रोन कमर्शियल ड्रोन हैं. इनका उपयोग मनोरंजन या शौकिया तौर पर किया जाता रहा है. एक अनुमान के मुताबिक कहा कि देश में लगभग 8500 ड्रोन उड़ान भर रहे हैं. हालांकि इनके घातक गतिविधि में शामिल होने की संभावना है, लेकिन ऐसा नहीं है.

बताया जा रहा है कि अमेरिका में दस लाख से अधिक ड्रोन पंजीकृत हैं. किसी भी दिन लगभग 8,500 ड्रोन उड़ान भरते हैं. इसलिए इनमें से अधिकतर ड्रोन शौकिया तौर पर या मनोरंजन के लिए उड़ाए जाते हैं. कहा जा रहा है कि आसमान में देखे गए ड्रोन कमर्शियल होंगे.

इनका उपयोग इंजीनियरिंग, खेती या चौकसी को लेकर किया जा सकता है. अब प्रश्व उठता है कि क्या यह संभव है कि उनमें से कुछ ड्रोन दुर्भावनापूर्ण गतिविधि के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं? यह पूरी तरह से संभव है, लेकिन अधिकांश मामलों में ऐसा नहीं होता है.

प्रेस सचिव का कहना कि किसी भी ड्रोन को राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाला नहीं माना गया है. उनका ये भी कहना कि जब भी ऐसा महसूस होगा कि ड्रोन से खतरा उत्पन्न है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्रोन जब तक प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं करते, तब तक कोई नुकसान नहीं है.

ये भी पढ़ें- गुब्बारों के कारण चीन और अमेरिका में तनातनी बढ़ी, जानें क्या है पूरा मामला - एंटनी ब्लिंकन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.