ETV Bharat / bharat

आज का मौसम: सर्दी का टॉर्चर जारी रहेगा, बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ेगी गलन, जानें अपने शहर का हाल - WEATHER UPDATES TODAY 22 JAN 2025

देश में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शीतलहर के चलते ठंडक अपने चरम पर हैं. विस्तार से पढ़ें.

WEATHER UPDATES TODAY 22 JAN 2025
सर्दी का टॉर्चर जारी रहेगा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2025, 6:59 AM IST

Updated : Jan 22, 2025, 8:42 AM IST

हैदराबाद: देश की सर्दी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शीतलहर और कोहरे की धुंध ने लोगों का जीवन मुहाल कर रखा है. बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर की करें तो यहां पर तेज धूप खिल रही है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, अन्य हिस्से अभी भी कांप रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लोग संभलकर रहें. आने वाले दिनों में मौसम अचानक बदल सकता है. विभाग ने अंदेशा जताया है कि आज बुधवार को एक्यूआई 200 से 250 के करीब रह सकता है, जो खराब श्रेणी में है.

जानें कैसा रहेगा राजधानी का हाल
विभाग ने जानकारी दी है कि कुछ दिनों में मौसम पलटी मार सकता है. जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के चलते होगा. इसके साथ-साथ बारिश होगी, जो ठंड को बढ़ा देगी. बात मिनिमम टेम्परेचर की करें तो यह 15 डिग्री. के आसपास रहने की उम्मीद है. लोगों से संभलकर रहने को कहा गया है. कोहरे के चलते लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

एक नजर उत्तर प्रदेश के मौसम पर
आईएमडी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कमोबेश ठंड का टॉर्चर जारी रहेगा. घने कोहरे और पछुआ पवन के चलते ठंड बढ़ेगी. इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. तेज धूप निकल रही है फिर भी गलन के चलते लोगों को राहत नहीं मिल रही है.

बात बिहार की करें तो यहां भी तेज हवा के चलने से लोगों को घरों में दुबकना पड़ रहा है. जगह-जगह अलाव जलाए गए हैं फिर भी ठंड अपने चरम पर है. राज्य के कई जिलों में घने कोहरे के चलते दिक्कतें आ रही हैं. विभाग ने 27 जनवरी तक यहां बारिश की संभावना जताई है. लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है.

मध्य प्रदेश में ठंडक में कुछ नरमी देखी गई है. मौसम विभाग ने कहा कि कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिलेगी. इससे इतर 25 जनवरी से मौसम बदलेगा. रात के तापमान में गिरावट देखी जाएगी. राजधानी भोपाल में कड़ाके की ठंड जारी है. हरियाणा-पंजाब में आज बुधवार को बारिश की संभावना है. विभाग की मानें तो करीब 15 जिलों में बारिश हो सकती है. इससे गलन बढ़ेगी. कोहरा भी घना होगा.

अब बारी पहाड़ी इलाकों की करें तो बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. 21 जनवरी को गुलमर्ग में भारी बर्फबारी हुई है. यहां तो मौसम खुशगवार बना है, लेकिन मैदानी भागों में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. लोगों को चारों तरफ बर्फ ही बर्फ देखने को मिल रही है. बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर बारिश का अंदेशा जताया गया है.

हैदराबाद: देश की सर्दी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शीतलहर और कोहरे की धुंध ने लोगों का जीवन मुहाल कर रखा है. बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर की करें तो यहां पर तेज धूप खिल रही है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, अन्य हिस्से अभी भी कांप रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लोग संभलकर रहें. आने वाले दिनों में मौसम अचानक बदल सकता है. विभाग ने अंदेशा जताया है कि आज बुधवार को एक्यूआई 200 से 250 के करीब रह सकता है, जो खराब श्रेणी में है.

जानें कैसा रहेगा राजधानी का हाल
विभाग ने जानकारी दी है कि कुछ दिनों में मौसम पलटी मार सकता है. जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के चलते होगा. इसके साथ-साथ बारिश होगी, जो ठंड को बढ़ा देगी. बात मिनिमम टेम्परेचर की करें तो यह 15 डिग्री. के आसपास रहने की उम्मीद है. लोगों से संभलकर रहने को कहा गया है. कोहरे के चलते लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

एक नजर उत्तर प्रदेश के मौसम पर
आईएमडी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कमोबेश ठंड का टॉर्चर जारी रहेगा. घने कोहरे और पछुआ पवन के चलते ठंड बढ़ेगी. इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. तेज धूप निकल रही है फिर भी गलन के चलते लोगों को राहत नहीं मिल रही है.

बात बिहार की करें तो यहां भी तेज हवा के चलने से लोगों को घरों में दुबकना पड़ रहा है. जगह-जगह अलाव जलाए गए हैं फिर भी ठंड अपने चरम पर है. राज्य के कई जिलों में घने कोहरे के चलते दिक्कतें आ रही हैं. विभाग ने 27 जनवरी तक यहां बारिश की संभावना जताई है. लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है.

मध्य प्रदेश में ठंडक में कुछ नरमी देखी गई है. मौसम विभाग ने कहा कि कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिलेगी. इससे इतर 25 जनवरी से मौसम बदलेगा. रात के तापमान में गिरावट देखी जाएगी. राजधानी भोपाल में कड़ाके की ठंड जारी है. हरियाणा-पंजाब में आज बुधवार को बारिश की संभावना है. विभाग की मानें तो करीब 15 जिलों में बारिश हो सकती है. इससे गलन बढ़ेगी. कोहरा भी घना होगा.

अब बारी पहाड़ी इलाकों की करें तो बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. 21 जनवरी को गुलमर्ग में भारी बर्फबारी हुई है. यहां तो मौसम खुशगवार बना है, लेकिन मैदानी भागों में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. लोगों को चारों तरफ बर्फ ही बर्फ देखने को मिल रही है. बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर बारिश का अंदेशा जताया गया है.

Last Updated : Jan 22, 2025, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.