हैदराबाद: देश की सर्दी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शीतलहर और कोहरे की धुंध ने लोगों का जीवन मुहाल कर रखा है. बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर की करें तो यहां पर तेज धूप खिल रही है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, अन्य हिस्से अभी भी कांप रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लोग संभलकर रहें. आने वाले दिनों में मौसम अचानक बदल सकता है. विभाग ने अंदेशा जताया है कि आज बुधवार को एक्यूआई 200 से 250 के करीब रह सकता है, जो खराब श्रेणी में है.
जानें कैसा रहेगा राजधानी का हाल
विभाग ने जानकारी दी है कि कुछ दिनों में मौसम पलटी मार सकता है. जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के चलते होगा. इसके साथ-साथ बारिश होगी, जो ठंड को बढ़ा देगी. बात मिनिमम टेम्परेचर की करें तो यह 15 डिग्री. के आसपास रहने की उम्मीद है. लोगों से संभलकर रहने को कहा गया है. कोहरे के चलते लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | Delhi: A thin layer of fog covers the National Capital.
— ANI (@ANI) January 22, 2025
As per the IMD, the minimum temperature for today is 11°C with a forecast of moderate fog.
(Visuals from Dhaula Kuan) pic.twitter.com/YzJcPsi5cj
एक नजर उत्तर प्रदेश के मौसम पर
आईएमडी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कमोबेश ठंड का टॉर्चर जारी रहेगा. घने कोहरे और पछुआ पवन के चलते ठंड बढ़ेगी. इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. तेज धूप निकल रही है फिर भी गलन के चलते लोगों को राहत नहीं मिल रही है.
बात बिहार की करें तो यहां भी तेज हवा के चलने से लोगों को घरों में दुबकना पड़ रहा है. जगह-जगह अलाव जलाए गए हैं फिर भी ठंड अपने चरम पर है. राज्य के कई जिलों में घने कोहरे के चलते दिक्कतें आ रही हैं. विभाग ने 27 जनवरी तक यहां बारिश की संभावना जताई है. लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है.
मध्य प्रदेश में ठंडक में कुछ नरमी देखी गई है. मौसम विभाग ने कहा कि कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिलेगी. इससे इतर 25 जनवरी से मौसम बदलेगा. रात के तापमान में गिरावट देखी जाएगी. राजधानी भोपाल में कड़ाके की ठंड जारी है. हरियाणा-पंजाब में आज बुधवार को बारिश की संभावना है. विभाग की मानें तो करीब 15 जिलों में बारिश हो सकती है. इससे गलन बढ़ेगी. कोहरा भी घना होगा.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: The city is blanketed with a dense layer of fog as the cold wave continues.
— ANI (@ANI) January 22, 2025
As per IMD, the minimum temperature forecasted in Ayodhya is 11°C. pic.twitter.com/DfWF3NhD66
अब बारी पहाड़ी इलाकों की करें तो बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. 21 जनवरी को गुलमर्ग में भारी बर्फबारी हुई है. यहां तो मौसम खुशगवार बना है, लेकिन मैदानी भागों में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. लोगों को चारों तरफ बर्फ ही बर्फ देखने को मिल रही है. बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर बारिश का अंदेशा जताया गया है.