हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान का दूसरा चरण, दीपेंद्र हुड्डा के साथ जेजेपी विधायक ने भी की कदमताल - Haryana Mange Hisab campaign

Congress Haryana Mange Hisab campaign: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते सियासी पार्टियों के नेताओं का बागी होना लाजमी है. चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल का सिलसिला भी जारी है. वहीं, कुरुक्षेत्र पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ यात्रा में जेजेपी विधायक रामकरण काला भी कदमताल करते नजर आए. कयास लगाए जा रहे हैं कि काला जल्दी जेजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामेंगे. खबर में विस्तार से जानें

Congress Haryana Mange Hisab campaign
Congress Haryana Mange Hisab campaign (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 1, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 7:29 PM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा कांग्रेस का अभियान लगातार जारी है. हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के दूसरे चरण में सांसद दीपेंद्र हुड्डा कुरुक्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने शाहाबाद से यात्रा शुरू. वहीं, यात्रा में दीपेंद्र हुड्डा के साथ-साथ जेजेपी विधायक रामकरण काला भी कदमताल करते हुए नजर आए. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी जनता के 15 में से एक भी सवाल का जवाब अब तक नहीं दे पाई. बीजेपी अपना मौन कब तोड़ेगी और आखिर कब तक सवालों के जवाब देने से बचती रहेगी.

जेजेपी विधायक होगा बागी!: बता दें कि पहले भी जननायक जनता पार्टी के कई विधायक अपनी पार्टी से मुंह मोड़ चुके हैं. ऐसे में अब इस यात्रा में रामकरण काला के शामिल होने के चलते फिर से हरियाणा की राजनीति में चर्चाएं गर्म हो गई है. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में शाहाबाद विधायक रामकरण काला जेजेपी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. पहले भी दुष्यंत चौटाला अपने विधायकों के बागी रुख को देखते हुए राज्यपाल के द्वारा उनके ऊपर कार्रवाई करने की बात लिखित में दे चुके हैं. ऐसे में अब जननायक जनता पार्टी से एक विधायक और बागी होता हुआ दिखाई दे रहा है.

मुख्यमंत्री नायब सैनी पर हुड्डा का निशाना: हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के जनता के सवालों का जवाब देना ही होगा. यह उसकी जवाबदेही है कांग्रेस पार्टी ने हिसाब मांगा तो मुख्यमंत्री नायब सैनी ने फतेहाबाद में कांग्रेस कार्यकाल के ही काम को अपना बताकर गिनवा दिया. हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान दुर्दशा के लिए बीजेपी जिम्मेदार है.

केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप: वहीं, केंद्र सरकार द्वारा खेलो इंडिया के लिए आवंटित बजट को उन्होंने अपर्याप्त बताया. उन्होंने कहा कि गुजरात के बहुत कम खिलाड़ी ओलंपिक में गए हैं. उनके लिए 500 करोड़ का बजट दिया गया है. जबकि हरियाणा के लिए बहुत कम बजट अलॉट किया गया है. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश का युवा नशा और बेरोजगारी के चलते पलायन कर रहा. पलायन में भी प्रदेश नंबर वन बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा की बेटी हैं यूपीएससी नई चेयरपर्सन प्रीति सूदन, चरखी दादरी में पैतृक गांव, उनकी उपलब्धि पर परिजनों को नाज - Ias Officer Preeti Sudan

ये भी पढ़ें:चुनाव लड़ने की होड़! कांग्रेस टिकट के लिए 2 हजार से ज्यादा मिले आवेदन, पार्टी ने बढ़ाई अंतिम तारीख - congress ticket application date

Last Updated : Aug 1, 2024, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details