कुरुक्षेत्र:हरियाणा कांग्रेस का अभियान लगातार जारी है. हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के दूसरे चरण में सांसद दीपेंद्र हुड्डा कुरुक्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने शाहाबाद से यात्रा शुरू. वहीं, यात्रा में दीपेंद्र हुड्डा के साथ-साथ जेजेपी विधायक रामकरण काला भी कदमताल करते हुए नजर आए. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी जनता के 15 में से एक भी सवाल का जवाब अब तक नहीं दे पाई. बीजेपी अपना मौन कब तोड़ेगी और आखिर कब तक सवालों के जवाब देने से बचती रहेगी.
जेजेपी विधायक होगा बागी!: बता दें कि पहले भी जननायक जनता पार्टी के कई विधायक अपनी पार्टी से मुंह मोड़ चुके हैं. ऐसे में अब इस यात्रा में रामकरण काला के शामिल होने के चलते फिर से हरियाणा की राजनीति में चर्चाएं गर्म हो गई है. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में शाहाबाद विधायक रामकरण काला जेजेपी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. पहले भी दुष्यंत चौटाला अपने विधायकों के बागी रुख को देखते हुए राज्यपाल के द्वारा उनके ऊपर कार्रवाई करने की बात लिखित में दे चुके हैं. ऐसे में अब जननायक जनता पार्टी से एक विधायक और बागी होता हुआ दिखाई दे रहा है.
मुख्यमंत्री नायब सैनी पर हुड्डा का निशाना: हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के जनता के सवालों का जवाब देना ही होगा. यह उसकी जवाबदेही है कांग्रेस पार्टी ने हिसाब मांगा तो मुख्यमंत्री नायब सैनी ने फतेहाबाद में कांग्रेस कार्यकाल के ही काम को अपना बताकर गिनवा दिया. हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान दुर्दशा के लिए बीजेपी जिम्मेदार है.