नूंह: हरियाणा के नूंह में पुनहाना शहर में सीवरेज व्यवस्था चरमरा गई है. सीवर लाइनों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों और घरों में जा रहा है. जगह-जगह हो रही गंदगी से शहर के लोग नपा प्रशासन और पब्लिक हेल्थ विभाग को कोस रहे हैं. शहर में पेयजल से लेकर साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. फिर चाहे नाले, नालियां हों या फिर सीवर लाइन. प्रशासन की लापरवाही से इन दिनों पुन्हाना के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं.
नरक में जी रहे लोग: यहां पिछले करीब तीन महीने से सीवर लाइन ब्लॉक पड़ी हुई है. वार्ड-7 के लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद और पब्लिक हेल्थ के कर्मचारियों से कई बार शिकायत की. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. वार्डवासी सतीश कुमार, जगदीश, मुर्सलिम , खुर्शीद, सुभान खान और मुबीन सहित अन्य लोगों ने बताया कि वार्ड में करीब तीन महीने से सीवर लाइन की सफाई नहीं हुई है. जिसके कारण गंदा पानी रास्ते में जमा होता है. रास्ता भरने के बाद कमरों तक पानी घुस जाता है.
गंदगी से सेहत प्रभावित: गंदगी होने की वजह से उनके बच्चों और बुजुर्गो की सेहत भी प्रभावित हो रही है. पीने की पाइप लाइनों में भी गटर का गंदा पानी आता है. वार्ड की महिलाओं ने बताया कि वह करीब 20 साल से इस कॉलोनी में रह रही हैं. आज तक इस कॉलोनी का रास्ता कच्चा है. उन्होंने कहा कि कई बार वार्ड पार्षद से भी इस समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई. लेकिन उन्होंने अपने पक्ष में वोट नहीं देने की बात कहकर वार्डवासियों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया.
प्रशासन पर आरोप: स्थानीय निवासियों का आरोप है कि वार्ड पार्षद और नपा प्रशासन उनके साथ पक्षपात कर रहा है. जिससे उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा. पुन्हाना पब्लिक हेल्थ विभाग के एसडीओ सुमित कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. जल्द ही सीवर लाइन की सफाई कराकर वार्डवासियों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 40 साल पुरानी पेयजल पाइपलाइन लीकेज से सड़क की हालत खराब, लोगों ने प्रशासन से की समाधान की मांग
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट, अमेरिका में रहता है बेटा