अंबाला: महाकुंभ में महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में 113 सोशल मीडिया अकाउंट पर एफआईआर हुई है. इस मुद्दे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि महाकुम्भ में सनातन का सैलाब आया है, जिसमें 60 करोड़ लोग श्रद्धा की डुबकी लगा चुके हैं. आपत्तिजनक वीडियो पर उन्होंने कहा कि सनातन विरोधी इस तरह का काम कर रहे हैं. महाकुंभ में विघ्न डालने की कोशिश कर रहे हैं. विज ने कहा कि ऐसा हमने रामायण में भी पढ़ा है कि जब ऋषि मुनि यज्ञ करते थे तो असुर आकर उसमें विघ्न डालते थे. विज ने कहा कि उनको यह पता होना चाहिए कि जब सागर मंथन हुआ था तो अमृत देवताओं के हिस्से में आया था और जहर असुरों के हिस्से में आया था. इनके हिस्से में भी जहर आएगा.
तेजी से विकास के लिए निकाय में भाजपा सरकार जरूरी: दूसरी ओर हरियाणा में इन दिनों नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीति पूरी तरह से गरमाई हुई है. निकाय चुनाव पर बोलते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटे हुए हैं. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री नायब सैनी लगातार लोगों के हित में काम कर रहे हैं. विज ने कहा कि अंबाला छावनी में मैं विधायक हूं और मंत्री भी हूं और मैं भी भाजपा का हूं. ऐसे ही नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा की सरकार बनेगी तो विकास की गाड़ी तेजी से चलेगी. उन्होंने कहा कि ऊपर से नीचे तक अगर कहीं बेड कंडक्टर लग गया तो लाइट क्या लट्टू भी नहीं चलेगा.
ये आप का निजी मामला है: दिल्ली में आप की पूर्व मुख्यमंत्री अतिशी को नेता विपक्ष बनाया गया है, उसको लेकर विज ने कहा कि जनता ने उन्हें सत्ता से उखाड़ कर बाहर फेंक दिया है, अब उन्हें विपक्ष में बैठने को कहा है तो ये अच्छी बात है और ये उनकी पार्टी का अपना मामला है.