उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, गोदियाल ने गैरसैंण में की जनसभा, प्रकाश जोशी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश - Congress election campaign - CONGRESS ELECTION CAMPAIGN

Congress election campaign, Ganesh Godiyal in Gairsain,workers conference in kashipur लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में हैं. कांग्रेस कैंडिडेट लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. आज कांग्रेस कैंडिडेट गणेश गोदियाल ने गैरसैंण में चुनाव प्रचार किया.वहीं, प्रकाश जोशी ने काशीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की.

Etv Bharat
कांग्रेस के चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 31, 2024, 7:33 PM IST

गैरसैंण/काशीपुर: गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने गैरसैंण के रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौपरान उन्होंने भाजपा की प्रदेश सरकार पर गैरसैंण विरोधी होने का आरोप लगाया.साथ ही उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की. वहीं, ऊधम सिंह नगर-नैनीताल संसदीय लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने काशीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी मौजूद रहे.

गैरसैंण में गोदियाल की जनसभा:गैरसैंण में गणेश गोदियाल ने चुनावी जनसभा में अंकिता हत्याकांड,भर्ती घोटाला,अग्निवीर भर्ती,मंहगाई व गैरसैंण की उपेक्षा के मुद्दों से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. रामनगर से चुनावी जनसंपर्क के बाद वाया चौखुटिया होते हुए गैरसैंण पंहुचे सांसद प्रत्याशी ने लामबगड,गंगानगर,माईथान, धामदेव,टेटुडा,लाटूगैर, मालकोट,मेहलचौरी, आगरचट्टी,धुनारघाट क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन की अपील की. गैरसैंण मैदान में पहुंचने पर हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वीर चंद सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा हरीश रावत सरकार ने गैरसैंण में विधानसभा भवन बनाकर पहाड़ी राजधानी की नींव को धरातल पर उतारने का काम किया. भाजपा सरकार की ग्रीष्मकालीन राजधानी सिर्फ कागजों तक सीमित कर रह गई है.

काशीपुर में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन:काशीपुर में नैनीताल उधम सिंह नगर के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. प्रकाश जोशी ने कहा 19 अफ्रेल को होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को सभी सीटों पर जीत हासिल करनी हैं. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी तैयारी अच्छी तरीके से करनी हैं. उन्होंने कहा भाजपा के नैनीताल लोकसभा सीट के संसद के 5 वर्ष की निष्फलता ही हमारा इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा अजय भट्ट सांसद रहते हुए 5 वर्षों में अपनी 40 फीसदी सांसद निधि भी नहीं खर्च कर पाए. उन्होंने कहा अजय भट्ट के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री पद पर रहते हुए आयी अग्निवीर योजना आयी, जिसने फौज में जाने का सपना देख रहे उत्तराखंड के युवाओं के सपने को चकनाचूर किया है।. इस चुनाव में उत्तराखंड के युवा इसका जवाब देंगे.

पढ़ें-फल रेहड़ी से लेकर सिविल कॉन्ट्रेक्टर, अब दे रहे पौड़ी में टक्कर, 22 साल का पॉलिटिकल करियर, खाते में 3 हार-दो जीत शामिल

पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका

पढ़ें-पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

पढ़ें-त्रिवेंद्र रावत के पॉलिटिकल खाते में दर्ज हैं तीन जीत, दो हार, पोर्टफोलियो में सीएम, कैबिनेट मंत्री का अनुभव भी शामिल

पढे़ं-टिहरी लोकसभा कैंडिडेट्स की पॉलिटिकल KYC, एक क्लिक में जानें प्रत्याशियों का 'बहीखाता'

पढ़ें-करोड़ों के मालिक हैं अनिल बलूनी, पॉलिटिकल खाते में जुड़ी एक हार, संगठन से करियर को मिली धार

पढ़ें-TSR Exclusive: त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू, उत्तराखंड विजन से मिशन तेलंगाना पर रखी बात

पढे़ं-पुरानी परंपराओं को छोड़ आज डिजिटल नामाकंन करेंगे त्रिवेंद्र रावत, बोले- कांग्रेस मुक्त भारत की लड़ाई में आगे बढ़ रही बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details