उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: उच्चस्तरीय जांच की मांग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना - CONGRESS WANT INVESTIGATION

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश सरकार की उदासीनता से स्वास्थ्य विभाग की जांच में लीपापोती की गई.

क्रमिक अनशन की दी चेतावनी
कांग्रेस का मेडिकल कॉलेज अग्निकांड को लेकर जांच की मांग (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 5:56 PM IST

झांसी:झांसी के गांधी उधान कचेहरी चौराहा में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी, झांसी के संयुक्त तत्वाधान में मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर धरना दिया गया और जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से हुए, अग्निकांड में अब तक कुल 18 मासूमों की जान चली गई. परंतु प्रदेश सरकार की उदासीनता से स्वास्थ्य विभाग की जांच में लीपापोती की गई. घटना की हाईकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश के नेतृत्व में पुनः जांच कराई जाए.

उन्होंने कहा यदि शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, तो कांग्रेस क्रमिक अनशन करेगी. वहीं जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में देश की आत्मा को झकझोर देने वाली घटना हुई है, परंतु सरकार द्वारा की गई जांच के उपरांत, किसी भी दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

धरने की अध्यक्षता करते हुए शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा, घटनाक्रम में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ, उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की भी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर पद से हटाया जाए.

घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मृत मासूमों के परिवार के लिए 25-25 लाख, घटना में बच्चों को बचाने वाले सिस्टर जेम्स, पुष्पेंद्र यादव और याकूब को बहादुरी पुरस्कार स्वरूप, प्रमाण पत्र एवं 50-50 लाख रुपए, तथा दोषी स्वास्थ्य मंत्री एवं अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर मृत मासूमों को न्याय दिलाने की मांग की.


यह भी पढ़ें :झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में 5 पर गिरी गाज; प्रिंसिपल को हटाया, CMS चार्जशीट और 3 अधिकारी सस्पेंड

यह भी पढ़ें :मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: इलाज के दौरान एक और बच्चे की मौत, संख्या बढ़कर 18 हुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details