Congress Claimed Train Accident: पिछले कुछ समय में भारतीय रेल विभाग बड़ी रेल दुर्घटनों का शिकार हुआ है. जिनमें जान और माल जैसे नुकसान के गंभीर परिणाम देखने को मिले हैं. साबरमती एक्सप्रेस की पटरी से उतरने की घटना के बाद से रेलवे लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहा है. इस बीच कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर पोस्ट कर एक और घटना की जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तंज कसा.
कांग्रेस ने दी थी रायबरेली में हादसे की जानकारी
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर बेपटरी हुई एक ट्रेन की तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट में लिखा कि "रील मंत्री जी, एक और छोटी घटना हो गई है. इस बार यूपी के रायबरेली में ये छोटी घटना हुई है. लोको पायलट और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए.." ये पोस्ट दो दिन पहले की गई थी.
रेल मंत्रालय ने दिया करारा जवाब
कांग्रेस की यह पोस्ट काफी चर्चा में रही, लेकिन इस पोस्ट को भारतीय रेल मंत्रालय ने काफी सीरियस लिया और तीन घंटे बाद इस पोस्ट को रिप्लाई करते हुए कांग्रेस को आईना दिखा दिया. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर कांग्रेस के ट्वीट को रिप्लाई करते हुए करारा जवाब दिया. रेल मंत्रालय ने लिखा कि- " देश को गुमराह मत करो. न तो इंजन और न ही ड्राइवर भारतीय रेल का है. कृपया रेलवे परिवार का मनोबल गिराना बंद करो".