राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने दाखिल किया नामांकन, सचिन पायलट समेत कई नेता रहे मौजूद - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024 बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान सचिन पायलट और हरीश चौधरी समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.

rajasthan Lok sabha election 2024
rajasthan Lok sabha election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 3:58 PM IST

उम्मेदाराम बेनीवाल ने दाखिल किया नामांकन

बाड़मेर.लोकसभा चुनाव के रण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया अब अपने अंतिम दौर में है. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बेनीवाल के नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ सचिन पायलट, हेमाराम चौधरी, हरीश चौधरी समेत कांग्रेस के कई नेता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद हरीश चौधरी खुद गाड़ी चलाकर बेनीवाल के साथ कलेक्ट्रेट से आदर्श स्टेडियम में होने वाली नामांकन सभा के लिए रवाना हुए.

इससे पहले उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि 'पार्टी के नेतृत्व ने बाड़मेर की जनता की भावनाओं को देखते हुए मेरे जेसे साधारण व्यक्ति पर भरोसा जताया है. उन्होंने ने कहा कि सभी के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा और जनता आशीर्वाद देगी'. एक सवाल के जवाब में बेनीवाल ने कहा कि कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है. सब जगह कांग्रेस एक साथ है. एकता, मजबूती और ईमानदारी से चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर की जनता जागरूक है. भाजपा की ए और बी टीम मुद्दों से भटकाना चाहती है, लेकिन हम बाड़मेर के मुद्दों पर यह चुनाव लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें-भाजपा के अजेय गढ़ बीकानेर में क्या गोविंद रोक सकेंगे अर्जुन का रथ ? - Loksabha Election 2024

रोचक मुकाबले की संभावना :बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार कैलाश चौधरी दूसरी बार इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, आरएलपी छोड़ कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. तीनों प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. ऐसे में इस सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details