छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन, 18 और 19 को करेंगे शक्ति प्रदर्शन - lok sabha Election 2024

जांजगीर चांपा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. सभी प्रत्याशियों ने एक सेट फार्म जमा किया है. जबकि दूसरा फार्म जमा करने के लिए सभी प्रत्याशी नामांकन रैली के साथ कलेक्टोरेट पहुंचेंगे. इस बीच सभी उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया.

LOK SABHA ELECTION 2024
जांजगीर चांपा लोकसभा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 17, 2024, 2:28 PM IST

जांजगीर चांपा: जिले में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन फार्म जमा करने का दौर जारी है. मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने अपना नामांकन फार्म जमा किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया ने पहले हनुमान मंदिर में माथा टेका. उसके बाद अपना नामांकन फार्म जमा करने कलेक्टोरेट पहुंचे. यहां बीएसपी और निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना नामांकन फार्म जमा कर दिया है. सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत का दावा किया है.

कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया ने भरा पर्चा: जांजगीर चाम्पा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया ने जांजगीर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर नहरिया बाबा के चरण में माथा टेका और अपने विजय का आशीर्वाद लिया. इसके बाद शिव डहरिया ने एक सेट नामांकन जमा किया. शिव डहरिया ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को जनता के हित में होने का दावा किया.

"18 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन दाखिल किया जायगा." - शिव डहरिया, कांग्रेस प्रत्याशी

"मोदी सरकार के कार्यों पर जनता लगाएगी मुहर" : बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने मुहूर्त के अनुसार मंगलवार को अपना नामांकन फार्म जमा किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "19 अप्रैल को एक सेट नामांकन फार्म फिर से जमा किया जायगा. उस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रीगणों के साथ पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता नामांकन रैली में शामिल होंगे."

"क्षेत्र की जनता प्रदेश की सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्य पर भरोसा जता रहे हैं. भले ही जांजगीर लोकसभा के 8 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के विधायक नहीं है, लेकिन इस बार मोदी और साय सरकार के कार्यों पर जनता मुहर लगाएगी." - कमलेश जांगड़े, बीजेपी प्रत्याशी

"अब की बार बीएसपी पर लोगोंं का भरोसा": जांजगीर चांपा लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रोहित डहरिया अपने जीत का दावा किया है. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के सांसदों को आड़े हाथ लिया और दोनों पार्टी के सांसदों पर क्षेत्र के विकास में किसी तरह का योगदान नहीं देने का आरोप लगाया. इस बार जांजगीर लोकसभा कि जनता ने बीएसपी को जीताने का मन बना लिया है. जनता तक पहुंचने के लिए रोहित खुद प्रचार गीत गा रहे हैं.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरा करने के लिए सभी प्रत्याशियों ने एक सेट फार्म दाखिल किया है. वहीं सभी प्रत्याशी एक सेट अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल करेंगे. जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details