गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर ने शासकीय संयुक्त भवन में आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने पाया कि 41 विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने समय पर दफ्तर में नहीं थे. वहीं पांच विभाग जिसमें श्रम विभाग, उद्यान विभाग,जिला रोजगार कार्यालय, जिला परिवहन विभाग और उद्योग विभाग के दफ्तरों में ताला लटका हुआ था. इस पर जिला कलेक्टर जीपीएम लीना कमलेश मंडावी ने संबंधित विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस का उचित जवाब दो दिनों के अंदर नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कही गई है.
5 विभागों के ताले भी नहीं खुले : आपको बता दें कि जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने योजनाबद्ध तरीके से संयुक्त कार्यालय बिल्डिंग में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर संचालित 41 कार्यालयों में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला. जबकि लापरवाही ऐसी भी देखने को मिली कि 5 जिला स्तरीय कार्यालयों के ताले भी समय पर नहीं खुले थे.
सही जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई : कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने बताया कि लंबे समय से ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं कि अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे आम जनता को असुविधा हो रही थी.जिसके बाद अपर कलेक्टर और ज्वाइंट कलेक्टर की टीम ने कंपोजिट बिल्डिंग में अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान 41 विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया गया और नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.