कोरबा: कोरबा सिविल लाइन थाने में शुक्रवार को एक अलग तरह का केस आया. यहां एक युवक पहुंचा और उसने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाने की मांग पुलिस से कर दी. ऐसा नहीं होने पर वह आत्मघाती कदम उठाने की धमकी देने लगा. वह लगातार अपनी गर्लफ्रेंड से मिलाने की जिद पुलिस से करने लगा. उसने अपने गर्लफ्रेंड के भाई पर जान से खतरा होने का आरोप लगाया. उसका कहना है कि उसके भाई से मुझे खतरा है.
युवक ने गर्लफ्रेंड के भाई पर लगाए गंभीर आरोप: इस दौरान युवक ने गर्लफ्रेंड के भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वह सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस के सामने लगातार अपनी गर्लफ्रेंड को थाने बुलाने की मांग करने लगा. उसने पुलिस से अपनी पूरी आपबीती बताई और दावा किया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार करता है. वह लड़की भी उसके साथ रहने को तैयार है. परिवार और उसका भाई नहीं मान रहा है.
"युवती के भाई से जान का खतरा": पीड़ित युवक ने बताया कि वह एक फर्नीचर के दुकान में काम करता है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान एक युवती से हुई. उसके बाद फोन नंबर का आदान प्रदान हुआ. हमारी बातचीत होने लगी. हम एक दूसरे से प्यार करने लगे. युवक ने दावा किया और कहा कि मैं युवती से काफी प्यार करता हूं. शादी करने से युवती के घरवाले इंकार कर रहे हैं. उसका भाई फोन पर गाली गलौज कर रहा है. जिससे मुझे जान का खतरा है.
मैं चाहता हूं की लड़की को थाने बुलाया जाए और यदि वह मेरे साथ रहना चाहती है, तो मैं उसे रखने को तैयार हूं. जो भी फैसला होगा, मैं उसे मान लूंगा. लेकिन मैं चाहता हूं की सारी बातें पुलिस के सामने हो, क्योंकि मुझे लड़की के भाई से जान का खतरा है. वह लगातार मुझे फोन पर गालियां दे रहा है- पीड़ित युवक
पुलिस ने युवक को किया समझाने का प्रयास: युवक की गुहार पर पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया है. सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई प्रमोद डनसेना ने बताया कि पुलिस ने युवक की बात सुनी और उसे समझाने का प्रयास किया. हमने युवती के परिवारवालों से भी बात की है. उन्हें भी आपस में बात कर इस मसले को सुलझाने की बात कही है.
युवक की बात सुनकर उसे समझाने का प्रयास किया गया. वह युवती को नहीं बुलाने की सूरत में आत्मघाती कदम उठाने की बात कह रहा है. वह अपनी जिद पर अड़ा है. वह शादी करवाने की मांग पुलिस से कर रहा है. युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई है और उन्हें भी समझाने को कहा गया है. इसके साथ ही युवती पक्ष के लोगों को आपस में बात कर मैटर को सुलझाने के लिए कहा गया है- प्रमोद डनसेना, सिविल लाइन थाना प्रभारी, कोरबा पुलिस
पुलिस ने दोनों पक्षों से इस केस में बात की है. उन्हें इस मसले को सुलझाने के लिए कहा है. ऐसे में देखना होगा कि इस कहानी का क्या अंजाम होता है.