छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अडानी चला रहे सरकार, मोदी कर रहे हैं उनकी नौकरी: हामिद हुसैन - Demand for JPC investigation - DEMAND FOR JPC INVESTIGATION

कांग्रेस ने एक बार फिर हिंडनबर्ग मामले को लेकर भाजपा को घेरा है. एआईसीसी प्रवक्ता हामिद हुसैन ने कहा है कि ''इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति यानी JPC से जांच कराई जानी चाहिए. सेबी चीफ पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.''

AICC spokesperson Hamid Hussain
अडानी चला रहे सरकार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 27, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 6:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आज एक पत्रकार वार्ता हुई. इसमें AICC प्रवक्ता हामिद हुसैन ने हिंडनबर्ग मामले में भाजपा को घेरा. उन्होंने मोदी पर राजधर्म नहीं निभाने का भी आरोप लगाया. AICC प्रवक्ता हामिद हुसैन ने कहा कि ''हम चाहते हैं कि हिंडबनर्ग रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की जांच जेपीसी से कराई जाए''. AICC प्रवक्ता हामिद हुसैन ने कहा कि ''सेबी चीफ पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.''

JPC से जांच कराने की मांग (ETV Bharat)

पीएम मोदी पर साधा निशाना, जेपीस से जांच कराने की मांग:कांग्रेस का आरोप है कि मोदी देश के लिए नहीं बल्कि अडानी के लिए काम कर रहे हैं.इसमें AICC प्रवक्ता हामिद हुसैन ने कहा कि ''मोदी जी सरकार नहीं चला रहे हैं. अडानी और अंबानी मिलकर सरकार चला रहे हैं. संवैधानिक पद पर हैं, कहना नहीं चाहिए पर कह रहा हूं कि मोदी नौकरी कर रहे हैं.''

''हमारी मांग है कि सेबी के चेयरमैन को पहले हटाना चाहिए. सेबी चेयरमैन के खिलाफ जांच होनी चाहिए. एसआईटी गठित कर अडानी के साथ मोदी जी के रिश्ते को लेकर जांच करना चाहिए. जेपीसी से इसकी जांच करानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट को इसमें स्वत: संज्ञान लेने चाहिए.'' - हामिद हुसैन, प्रवक्ता, एआईसीसी

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर कांंग्रेस का प्रदर्शन: हिंडनबर्ग मामले को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन भी किया है. कांग्रेस ने राज्यों में ईडी दफ्तर का घेराव कर अपना विरोध भी जताया है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने ईडी दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर मॉरिशस की एंट्री, SEBI और माधबी बुच पर दिया बड़ा बयान - Mauritius reacts on Hindenburg
'राहुल गांधी खुद शेयर बाजार से कमा रहे लाखों, आपके लिए बता रहे रिस्की', 5 महीने में हुआ इतना मुनाफा - Rahul Gandhi
हिंडनबर्ग के आरोपों को निवेशकों ने किया नजरअंदाज, अडाणी के शेयरों पर भरोसा बरकरार - Adani Stock Price
Last Updated : Aug 27, 2024, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details